बेमेतरा: साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीजा में संचालित सेवा सहकारी समिति में बारदाना की कमी कि समस्या बढ़ती ही जा रही है. धान खरीदी केंद्र में प्रशासन की अव्यवस्था और असुविधाओं का अंबार है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. जिस तरह सोसायटियों में धान खरीदी प्रक्रिया में लापरवाही का आलम देखा जा रहा है, उससे किसानों की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है.
बीजा में संचालित धान खरीदी केंद्र में सही ढंग से परिवहन नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों को धान पंचायत के सामने गेट पर ही रखना पड़ रहा है. साथ ही समिति में कर्मचारी और बारदाने की भी कमी है. इसके अलावा धान खरीदी केंद्र में समय पर धान का उठाव भी नहीं किया जा रहा है. धान खरीदी केंद्र में क्षमता के अनुसार धान की पूरी खरीदी होना अभी बाकी है. वहीं गिनती के ही कुछ दिन बचे हैं, जिससे किसानों में बेचैनी बढ़ गई है.
किसानों का हाल बेहाल
किसानों का कहना है कि 'अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार है, जिससे किसानों को टोकन, धान उठाव और बारदाने जैसे कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. बता दें कि अब प्रशासन की लापरवाही से किसानों का हाल बेहाल हो गया है.