बेमेतरा: धान खरीदी में बारदाने की कमी को लेकर आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. बारदाना की कालाबाजारी को लेकर जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों की भीड़ को देखकर जिला कार्यालय के मुख्यद्वार को बंद कर दिया गया था. पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए थे.
पढ़ें: बेमेतरा: न बारदाना, न परिवहन, केंद्रों में धान रखने तक की जगह नहीं
1 दिसंबर से धान खरीदी की जा रही है. बारदाना और धीमे परिवहन के कारण बार-बार खरीदी प्रभावित हो रही है. अन्नदाता परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. किसान बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने जिला कार्यालय का घेराव किया. बारदाने की कालाबाजारी को लेकर जमकर नारेबाजी की. कलेक्टर शिवअनंत तायल को किसानों ने ज्ञापन सौंपा.
![Farmers siege to Collector Office due to problem of bardana in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-kisaan-collectorate-gherav-pradarshan-rtu-cg10007_02012021192125_0201f_1609595485_935.jpg)
पढ़ें: 'बारदाने के लिए हाथ फैलाने वाले नगरनार स्टील प्लांट खरीदेंगे'
चक्काजाम की चेतावनी
किसानों ने कहा कि बेमेतरा जिला के सभी धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का माहौल है. प्रशासन इस पर अपना ध्यान केंद्रित करे. 15 दिन में धान खरीदी में आ रही समस्या को दूर करें. हर गांव के किसान ट्रैक्टर में धान भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. चक्काजाम करेंगे. किसानों ने जल्द से जल्द बारदाना की समस्या को हल करने की मांग की है.
![Farmers siege to Collector Office due to problem of bardana in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-kisaan-collectorate-gherav-pradarshan-rtu-cg10007_02012021192125_0201f_1609595485_477.jpg)
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहा कि बारदाना को लेकर 113 उपार्जन केंद्रों के प्रबंधकों की बैठक ली जा रही है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में व्यापारियों के गोदामों में छापे मारे गए हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जल्द बारदाने की समस्या दूर होगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान जीवन गायकवाड़, संजय यदु, गंगा साहू, गिरीश गभेल, बैजल वर्मा, मनोज दुबे सहित अंचल के किसान शामिल थे.