ETV Bharat / state

बेमेतरा: ओलावृष्टि से तबाह हुई रबी फसल का किसानों को मिला मुआवजा - मुआवजे की राशि

बेमेतरा के किसानों को ओलावृष्टि से तबाह हुई रबी फसल के नुकसान को देखते हुए मुआवजे की राशि दी जा रही है. इससे किसानों ने चैन की सांस ली है. किसानों को ऐसे वक्त पर मुआवजा राशि दी जा रही है, जब किसानों के सबसे ज्यादा इसकी जरूरत है.

Farmers are getting compensation for hailstorm-destroyed crops in bemetara
फसल का मिल रहा मुआवजा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:18 PM IST

बेमेतरा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को बीमा का लाभ दिया जा रहा है. इसके तरह जिले के कुल 39 हजार 913 किसानों को 215 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है.

किसानों को मिल रही मुआवजे की राशि

बता दें, जिले में हुई बेमौसम बारिश के कारण चना, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था, जिससे किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी. किसानों को फसल उत्पादन से बोये गए बीज का हिस्सा भी नहीं मिल पाया था. जिससे किसान बेबस और लाचार नजर आ रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण उन्हें सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है. अब किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट फिर लौट आई है.

पढ़ें : कवर्धा: 4 महीने से मुआवजा राशि के लिए भटक रहे किसान, मिल रहा सिर्फ आश्वासन

किसानों को दी गई मुआवजे की राशि

  • बेमेतरा ब्लॉक के 10 हजार 675 किसानों को 58.796 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं.
  • बेरला ब्लॉक के 6910 कृषकों को 36.637 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
  • नवागढ़ ब्लॉक के 5753 कृषकों को 30.391 करोड़ रुपये मुआवजे राशि दी गई है.
  • तहसील थान खम्हरिया में 6651 कृषकों को 36.195 करोड़ रुपये किसानो के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है.

फसल को हुए नुकसान का आंकलन
असमसय बारिश एवम ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों को उन्हारी के उत्पादन से वंचित होना पड़ा था. इस नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन किया और बीमा कंपनी को वस्तुस्थिति की सम्पूर्ण जानकारी दी गई. इसके बाद किसानों को अब राहत मिल पाई है.

बेमेतरा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को बीमा का लाभ दिया जा रहा है. इसके तरह जिले के कुल 39 हजार 913 किसानों को 215 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है.

किसानों को मिल रही मुआवजे की राशि

बता दें, जिले में हुई बेमौसम बारिश के कारण चना, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था, जिससे किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी. किसानों को फसल उत्पादन से बोये गए बीज का हिस्सा भी नहीं मिल पाया था. जिससे किसान बेबस और लाचार नजर आ रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण उन्हें सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है. अब किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट फिर लौट आई है.

पढ़ें : कवर्धा: 4 महीने से मुआवजा राशि के लिए भटक रहे किसान, मिल रहा सिर्फ आश्वासन

किसानों को दी गई मुआवजे की राशि

  • बेमेतरा ब्लॉक के 10 हजार 675 किसानों को 58.796 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं.
  • बेरला ब्लॉक के 6910 कृषकों को 36.637 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
  • नवागढ़ ब्लॉक के 5753 कृषकों को 30.391 करोड़ रुपये मुआवजे राशि दी गई है.
  • तहसील थान खम्हरिया में 6651 कृषकों को 36.195 करोड़ रुपये किसानो के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है.

फसल को हुए नुकसान का आंकलन
असमसय बारिश एवम ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों को उन्हारी के उत्पादन से वंचित होना पड़ा था. इस नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन किया और बीमा कंपनी को वस्तुस्थिति की सम्पूर्ण जानकारी दी गई. इसके बाद किसानों को अब राहत मिल पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.