बेमेतरा: किसान नेता योगेश तिवारी ने मंगलवार को बेमेतरा के किरिदपुर, कठिया, जेवरा, देवरबीजा, खपरी, मोहभट्ठा, सोढ़ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर किसानों को धान बेचने में हो रही परेशानी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर परेशानी बताने की बात कही.
किसान नेता ने धान बेचने आये किसानों से की बातचीत
किसान नेता ने बताया कि बारदाना की कमी की वजह से बार-बार धान खरीदी में रुकावट हो रही है.निर्धारित तिथि को टोकन कटने के बाद भी धान की खरीदी व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पा रही है. कई किसानों ने बताया कि उन्हें अब तक टोकन नहीं मिल पाया है. कई किसानों ने बारदाना को कम भाव में लेने की बात कही.
हमालों ने भी मेहनताना राशि कम देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास जाएंगे और यदि 1 सप्ताह के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा तो हम आंदोलन कर रास्ता अपनाएंगे.
पढ़ें: कलेक्टर ने नवनिर्मित स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
बारदाना संकट से निपटना बड़ी चुनौती:योगेश तिवारी
योगेश तिवारी ने बताया कि बेमेतरा जिला के लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी है. जहां किसान निर्धारित तिथि के अनुसार धान नहीं बेच पा रहे हैं. टोकन को लेकर भी भटकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेमेतरा विधानसभा के किरतपुर सोसाइटी में किसानों से मुलाकात किया. जहां किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. यहां 50 हजार बारदाना की जरूरत है और 20 हजार बारदाना भेजा गया है. तिवारी ने बताया कि कठिया सोसाइटी में एक लाख बारदाना की जरूरत है जहां बुधवार को बारदाना नहीं पहुंचा तो धान खरीदी लगभग बंद रहेगी. तिवारी ने कहा कि धान खरीदी में बारदाना के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रहा है. जिसका सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं.
हर जिले में जूट मिल स्थापित हो: योगेश तिवारी
योगेश तिवारी ने धान खरीदी में बारदाना की कमी को लेकर कहा कि यदि धान खरीदी में करोड़ों की तादात में जूट बोरे की आवश्यकता पड़ती है तो इससे निपटने के लिए हर जिले में जूट मिल स्थापित करना चाहिए. जिससे बारदाना की कमी न हो पर किसानों को धान बेचने में सहूलियत हो सके.