ETV Bharat / state

बेमेतरा: साजा तहसीलदार पर मारपीट का आरोप, परपोडी थाने में शिकायत - नवागांव किसान से मारपीट

परपोड़ी थाना क्षेत्र के नवागांव के एक किसान ने साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि तहसीलदार के ड्राइवर ने भी मारपीट किया, जिससे उसके कपड़े फट गए, नाक से खून बहने लगा. पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान उनके साथ उनकी मां और दो से तीन अन्य लोग बी मौजूद थे.

farmer-has-accused-saja-tehsildar-of-assault-in-bemetara
तहसीलदार पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 5:41 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र में एक किसान के साथ साजा तहसीलदार द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान ने मामले को लेकर पर परपोड़ी थाना में तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत की है, लेकिन परपोड़ी पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. पुलिस पीड़ित किसान का मुलायजा कराकर तफ्तीश कर रही है.

Farmer has accused Saja Tehsildar of assault
तहसीलदार पर मारपीट का आरोप

दरअसल, नवागांव के एक किसान ने साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परपोड़ी थाना में 56 वर्षीय किसान शत्रुहन साहू ने लिखित शिकायत में जानकारी दी है. किसान का कहना है कोतवाल के माध्यम से मुझे थाना बुलाया गया था, लेकिन थाना आते वक्त रास्ते में तहसीलदार से मुलाकात हुई. जहां तहसीलदार बिना किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं तहसीलदार के ड्राइवर ने भी मारपीट किया, जिससे कपड़े फट गए. नाक से खून बहने लगा. पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान उनके साथ उनकी मां और दो से तीन अन्य लोग बी मौजूद थे.

Farmer has accused Saja Tehsildar of assault
परपोडी थाने में शिकायत

बिलासपुर: सेल्समैन से मारपीट कर 20 हजार रुपये की लूट

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

मामले को लेकर परपोड़ी थाना प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि मामला जमीन विवाद से संबंधित है. गांव के दो लोगों को सरकार जमीन आवंटित की है, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण हो गया था. साजा तहसीलदार शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिस दिन कार्रवाई उसी रात फिर आबंटित जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया गया था.

बालोद: चावल सप्लाई करने वाले ट्रक ड्राइवर से मारपीट, आरोपी फरार

किसान का मुलायजा कराया गया

इसी मामले में पूछताछ के लिए किसान शत्रुहन साहु को थाना बुलाया गया था, थाना प्रभारी ठाकुर के अनुसार मारपीट की घटना थाना के भीतर या परिसर में नहीं हुई है. कहीं बाहर विवाद हुआ था, उन्होंने बताया कि प्रार्थी शत्रुहन साहू की शिकायत पर मामले की विवेचना की जा रही. पीड़ित किसान का मुलायजा कराया गया है. फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ है.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र में एक किसान के साथ साजा तहसीलदार द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान ने मामले को लेकर पर परपोड़ी थाना में तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत की है, लेकिन परपोड़ी पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. पुलिस पीड़ित किसान का मुलायजा कराकर तफ्तीश कर रही है.

Farmer has accused Saja Tehsildar of assault
तहसीलदार पर मारपीट का आरोप

दरअसल, नवागांव के एक किसान ने साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परपोड़ी थाना में 56 वर्षीय किसान शत्रुहन साहू ने लिखित शिकायत में जानकारी दी है. किसान का कहना है कोतवाल के माध्यम से मुझे थाना बुलाया गया था, लेकिन थाना आते वक्त रास्ते में तहसीलदार से मुलाकात हुई. जहां तहसीलदार बिना किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं तहसीलदार के ड्राइवर ने भी मारपीट किया, जिससे कपड़े फट गए. नाक से खून बहने लगा. पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान उनके साथ उनकी मां और दो से तीन अन्य लोग बी मौजूद थे.

Farmer has accused Saja Tehsildar of assault
परपोडी थाने में शिकायत

बिलासपुर: सेल्समैन से मारपीट कर 20 हजार रुपये की लूट

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

मामले को लेकर परपोड़ी थाना प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि मामला जमीन विवाद से संबंधित है. गांव के दो लोगों को सरकार जमीन आवंटित की है, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण हो गया था. साजा तहसीलदार शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिस दिन कार्रवाई उसी रात फिर आबंटित जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया गया था.

बालोद: चावल सप्लाई करने वाले ट्रक ड्राइवर से मारपीट, आरोपी फरार

किसान का मुलायजा कराया गया

इसी मामले में पूछताछ के लिए किसान शत्रुहन साहु को थाना बुलाया गया था, थाना प्रभारी ठाकुर के अनुसार मारपीट की घटना थाना के भीतर या परिसर में नहीं हुई है. कहीं बाहर विवाद हुआ था, उन्होंने बताया कि प्रार्थी शत्रुहन साहू की शिकायत पर मामले की विवेचना की जा रही. पीड़ित किसान का मुलायजा कराया गया है. फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.