बेमेतरा: पुलिस बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने आप को पुलिस बताकर दिनदहाड़े सरेराह राहगीर से मारपीट और लूटपाट करता था. मामले में बेरला थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ऐसे हुई लूटपाट की घटना
बता दें पूरा मामला बेरला थाना इलाके के हसदा-अमोरा मार्ग का है. जहां ग्राम खर्रा के बागीचा के पास दुर्गेश वर्मा, दीपक शर्मा, रवि सिन्हा, लक्की वर्मा अपने घर जा रहे थे. इस दौरान चारो रास्ते मे ग्राम खर्रा के बगीचा के पास रुके हुए थे. तभी तुकेश्वर साहू नाम का युवक मौके पर पहुंचा. उसके पास वाकीटाकी और शराब की बोतल थी. उसने अपने आप को बेरला थाना प्रभारी बताया. साथ ही उन चारों के साथ मारपीट और धक्कामुक्की करने लगा. दुर्गेश वर्मा का मोबाइल और पर्स भी उसने लूट लिया. जिसमे 20 हजार रुपये थे. दुर्गेश वर्मा ने बेरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी तुकेश्वर साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
पढ़ें : कोरबा: आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त आंदोलन महासंघ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेरला पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी तुकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूटपाट की गई नगदी रकम 20 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, वाकी-टाकी सेट, पुलिस के हूबहू हंटर जूता समेत कुल करीब 1 लाख 5 हजार 5 सौ के समान ज़ब्त किए हैं. वहीं आरोपी तुकेश्वर साहू को न्यायालय में पेश किया गया है.