ETV Bharat / state

बिना अनुमति चल रहा था नेत्र शिविर, प्रशासन ने कराया बंद

बेरला ब्लॉक के देवरबीजा में अवैधानिक चिकित्सकीय परामर्श और जांच-उपचार शिविर का आयोजन किया गया था. जिसे अफसरों ने बंद करा दिया है.

बिना अनुमति के चल रहा था नेत्र शिविर
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:59 AM IST

बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के देवरबीजा में बीते कुछ समय से बिना अनुमति के अवैधानिक कार्यों की खबरें आ रही थी. इसी कड़ी में एक खबर आ रही थी कि, देवरबीजा के बाजार चौक पर बीते कुछ दिनों से अवैधानिक चिकित्सकीय परामर्श और जांच-उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

बिना अनुमति चल रहा था नेत्र शिविर

खबर मिलने के बाद शिविर की विश्वसनीयता को लेकर आशंका होने पर संबंधित चिकित्सकीय अधिकारियों और प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के दौरान पाया कि शिविर बिना अनुमति के संचालित हो रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए शिविर को बंद करा दिया गया.

पढ़ें :बेमेतरा: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ट्रॉली में रखा पैरा जला

पम्पलेट के जरिए लोगों को जानकारी दी गई थी कि देवरबीजा के आबादी पारा के कर्मा भवन में 24 नवंबर को नेत्र शिविर लगाया जाएगा. रविवार को कर्मा भवन में दूसरा कार्यक्रम चल रहा था. जिसकी वजह से बाजार चौक सांस्कृतिक मंच पर शिविर लगाया था.

लोगों से वसूला जा रहा था पंजीयन शुल्क

पम्पलेट में यह जानकारी दी गई थी कि धमतरी के सांकरा जोन के अंतर्गत महुआ बाहरा (सिहावा नगरी) के वैद्यराज संघ शिविर का आयोजन करा रही है. जिसमें आंख से जुड़ी जांच और बीमारियों का इलाज के साथ अन्य प्रकार की बीमारी जैसे कमर दर्द, मिर्गी, बवासीर, साइटिका, दांत दर्द, घुटना दर्द, सुगर, बीपी का इलाज चिकित्सक विशेषज्ञ से की जाएगी. इसके लिए एक निश्चित पंजियन शुल्क और उपचार फीस भी वसूला जा रहा था.

बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के देवरबीजा में बीते कुछ समय से बिना अनुमति के अवैधानिक कार्यों की खबरें आ रही थी. इसी कड़ी में एक खबर आ रही थी कि, देवरबीजा के बाजार चौक पर बीते कुछ दिनों से अवैधानिक चिकित्सकीय परामर्श और जांच-उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

बिना अनुमति चल रहा था नेत्र शिविर

खबर मिलने के बाद शिविर की विश्वसनीयता को लेकर आशंका होने पर संबंधित चिकित्सकीय अधिकारियों और प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के दौरान पाया कि शिविर बिना अनुमति के संचालित हो रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए शिविर को बंद करा दिया गया.

पढ़ें :बेमेतरा: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ट्रॉली में रखा पैरा जला

पम्पलेट के जरिए लोगों को जानकारी दी गई थी कि देवरबीजा के आबादी पारा के कर्मा भवन में 24 नवंबर को नेत्र शिविर लगाया जाएगा. रविवार को कर्मा भवन में दूसरा कार्यक्रम चल रहा था. जिसकी वजह से बाजार चौक सांस्कृतिक मंच पर शिविर लगाया था.

लोगों से वसूला जा रहा था पंजीयन शुल्क

पम्पलेट में यह जानकारी दी गई थी कि धमतरी के सांकरा जोन के अंतर्गत महुआ बाहरा (सिहावा नगरी) के वैद्यराज संघ शिविर का आयोजन करा रही है. जिसमें आंख से जुड़ी जांच और बीमारियों का इलाज के साथ अन्य प्रकार की बीमारी जैसे कमर दर्द, मिर्गी, बवासीर, साइटिका, दांत दर्द, घुटना दर्द, सुगर, बीपी का इलाज चिकित्सक विशेषज्ञ से की जाएगी. इसके लिए एक निश्चित पंजियन शुल्क और उपचार फीस भी वसूला जा रहा था.

Intro:बेमेतरा:बेरला ब्लाक के देवरबीजा एवं उससे लगे परिक्षेत्र में बीते कुछ समय से बिना परमिशन या अनुमति के कई तरह के अवैधानिक रूप से कारोबार चल रहे है।जिसमे ताज़ा खुलासा देवरबीजा के बाजार चौक पर एक निश्चित समय व तारीख में अवैधानिक चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच-उपचार शिविर का आयोजन की बात सामने आ रही है ।जब हमारे प्रतिनिधि को जानकारी मिला और वहाँ पर पुछा गया तो सही जवाब नही दिया गया तब स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिया गया
--------Body:आप को बता दे कि पाम्पलेट छापवाया गया है जिसमें देवरबीजा में आबादी पारा के कर्मा भवन पर
माह के हर 24 तारीख को नेत्र शिविर लगाया जायेगा लेकिन 24 नवंबर दिन रविवार को कर्मा भवन में कुछ कार्यक्रम चल रहा था जिसके वजह से बाजार चौक सांस्कृतिक मंच पर शिविर लगाये थे जानकारी के अनुसार शिविर बगैर परमिशन से लगाये थे कोई परमिशन नही लिया गया थाConclusion:ज्ञात हो कि पाम्पलेट में लिखा था धमतरी के सांकरा जोन के अंतर्गत महुआ बाहरा(सिहावा नगरी) के वैद्यराज संघ द्वारा के नाम पर नेत्र से जुड़ी जाँच व बीमारियों का उपचार के साथ ही अन्य प्रकार के कमर दर्द, मिर्गी, बवासीर, साइटिका, दांत दर्द, घुटना दर्द, सुगर, बीपी तक का ईलाज, चिकित्सक विशेष द्वारा की जा रही थी।जिसके लिए एक निश्चित पँजियन शुल्क व उपचार फीस वसूली जा रही है। आलम यह है कि समूचे जिलेभर में कुछ इसी तरह का खेल एक निश्चित क्रम में चिकित्सा के साथ अलग अलग विषयक्षेत्रों में भी हो रहा है।जिसमे प्रशासन व उनके नियम कानून को ताक में रखकर आमजनता को झांसे में लेकर ठगा जा रहा है।जिनकी जानकारी शायद प्रशासन के अफसरों को भी नही है।जिससे इनके हौसले बुलन्द होने से इनके अवैध कारोबार दिनों दिन प्रगति में है।जिससे प्रशासन की सक्रियता पर भी ढेरो सवाल उठ रहा है।
चूंकि देवरबीजा में संचालित इस अवैधानिक शिविर की विश्वसनीयता के बारे में आशंका होने सम्बन्धित चिकित्सकीय अधिकारियों व प्रशासन को सूचना दी गयी।जिसके आधार पर बिना आधार व परमिशन के संचालन पाए जाने पर इलाज व्यवस्था शिविर को बन्द कराया गया।
------
बाइट 1:बी के वशिष्ठ बगैर परमिशन नेत्र शिविर संचालक

बाइट २ डा .दुर्गेश साहु नेत्र सहायक अधिकारी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा

बाइट ३:डा.खिया सिंह पटेल ग्रामीण सहायक चिकित्सा अधिकारी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा

बाइट 4:विजय कुमार देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा
--------;
Last Updated : Nov 25, 2019, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.