बेमेतरा: पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले में विगत दिनों से शीतलहर का कहर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 2 दिन धूप होने के बाद बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली. तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों के दिनचर्या में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. हालात यह है कि दिन में भी लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
धान खरीदी हो रही प्रभावित
ठंड की वजह से मौसमी बीमारियां भी हावी हो चुकी हैं.वहीं मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़के सुनी और दुकान बंद पड़े हैं. बढ़ती ठंड की वजह से धान खरीदी भी प्रभावित हो रही है.
ठंड की वजह से सरकार की निर्धारित तारीख 15 फरवरी तक किसी भी सूरत में धान खरीदी पूरी नहीं हो पाएगी, जो किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.