बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के इंग्लिश मीडियम स्कूलों को 15 जून से खोलने का निर्णय लिया है, ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके. प्रदेश के हर जिले में 15 जून 2020 से अंग्रेंजी माध्यम के स्कूल शुरू हो जाएंगे, जिसके अंतर्गत बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल को खोलने के लिए चयनित किया गया है.
सरकार के मुताबिक शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जो सिरवाबांधा रोड बेमेतरा में स्थित है. इस स्कूल को 15 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है. यह विद्यालय पहली से कक्षा 12वीं तक एक साथ प्रारम्भ होगा. हर कक्षा की दर्ज संख्या अधिकतम 30 होगी. विद्यालय कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक प्रथम पाली और कक्षा 9वीं से 12वीं तक दूसरे पाली में संचालित होगी.
बेमेतरा: 100 साल पुराने बेसिक स्कूल को मिलेगा नया रूप, सरकार से मिली स्वीकृति
शासकीय स्कूलों के अनुसार लेना होगा शुल्क
छत्तीसगढ़ पाठ्यक्रम से संचालित इस विद्यालय के लिए अंग्रेजी माध्यम के प्रिंसिपल सुदेशा चटर्जी, मोबाइल नंबर 9893112245 का चयन राज्य शासन ने किया है, जो 28 मई 2020 से कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं. अंग्रेजी माध्यम के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता के चयन की प्रक्रिया जारी है. विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी. साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा के लिए शासकीय स्कूलों में जो निर्धारित शुल्क है, उसके अनुसार शुल्क देना होगा.
निसर्ग : फलों का नुकसान, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग
विद्यालय का संचालन फर्म और सोसायटी में पंजीकृत समिति करेगी
बता दें कि शाला संचालन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिले के कलेक्टर, सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संस्था के प्राचार्य और जिला मिशन समन्वयक समिति के सदस्य होंगे. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, प्रवेश के पंजीयन के लिए 15 जून 2020 से विद्यालय में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.