बेमेतरा: नगर में पाइप लाइन विस्तार के 1 साल बाद ही PHE और PWD विभाग ने दोबारा पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू कर दिया है. जिससे जगह-जगह हो रहे तोड़फोड़, गड्ढे और गंदगी से नगरवासी परेशान है.
व्यापारी परेशान, व्यवसाय हो रहा प्रभावित
नगर की दुकानों में इन दिनों दिवाली पर्व के मद्देनजर रौनक दिखने लगी है, लेकिन लगातार हो रहे तोड़फोड़, गड्ढे से धूल बढ़ रहा हैं. इससे नगरवासी और व्यापारियों को परेशानी हो रही है. नगर के पुराना बस स्टैंड से परशुराम चौक तक एक और पाइप लाइन विस्तार को लेकर तोड़फोड़ के साथ गड्ढे भी खोदे गए हैं, इससे दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है.
पढ़ें: घरघोड़ा और धरमजयगढ़ के SECL प्रभावितों ने मुआवजा और रोजगार न मिलने पर कलेक्टर से लगाई गुहार
समय रहते शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य
नगरवासी रामा मोटवानी और रविन्द्र सलूजा ने बताया कि लगातार हो रहे तोड़फोड़ और पाइप लाइन विस्तार की वजह से किए जा रहे गड्ढे से व्यापार जहां प्रभावित है. वही गंदगी पनप रही है. दिवाली पर्व में घर की सफाई चल रही है. पाइप लाइन विस्तार के कारण उड़ते धूल और गंदगी ने परेशानी खड़े कर दिया है. जिससे बीमारी होने का भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व के समय ये तोडफोड़ का काम ठीक नहीं है, इसे पहले ही पूरा करा लेना था.
अधिकारियों के दावे
मामले में जब PHE के इंजीनियर ए के सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण का कार्य होना है. उससे पहले क्रॉस सड़क पर पाइप लाइन का विस्तार आवश्यक है. पाइप लाइन का कार्य पूर्णतः की ओर है. जल्द ही तोड़फोड़ और गढ्ढे समतल किए जायेंगे.