ETV Bharat / state

बेमेतरा: संभागायुक्त टीसी महावर ने बेरला ब्लॉक का किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश - TC Mahavar visited Bemetara

बुधवार को दुर्ग कमिश्नर टीसी महावर बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

Durg Commissioner visited Bemetara
दुर्ग कमिश्नर ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:49 AM IST

बेमेतरा: दुर्ग संभाग आयुक्त टीसी महावर ने बुधवार को बेरला तहसील का दौरा किया. इस दौरान ग्राम बोरसी, गोड़गिरी, घटियाकला में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया. कमिश्नर महावर ने गिरदावरी के संबंध में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. निरीक्षण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने गांवों में मुनादी कराने और शुद्धता से काम करने के निर्देश दिए.

Durg Commissioner visited Bemetara
दुर्ग कमिश्नर ने किया निरीक्षण

दुर्ग कमिश्नर ने खरीफ वर्ष 2020-21 के गिरदावरी का मौके पर सत्यापन किया. किसान की फसलों का सत्यापन पटवारियों ने किया था, जिसका कमिश्नर ने मिलान किया.

फसलों का भौतिक सत्यापन किया

इस दौरान सिंचित धान, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर सहित अन्य खाद्य फसलों और उद्यानिकी फसलों की सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन भी किया गया.

शत-प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य संपन्न करने के निर्देश

खरीफ वर्ष 2020-21 का गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक पूरा किया जाना है. दुर्ग संभागायुक्त टीसी महावर ने कहा कि गांवों में पर्याप्त मुनादी किए जाने और शत-प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य संपन्न करने के लिए हलका पटवारी और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया.

 Durg Commissioner TC Mahawar
फसलों का भौतिक सत्यापन

दुर्ग कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान बेरला SDM दुर्गेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार पौरस वेन्ताल, हलका पटवारी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

बेमेतरा: दुर्ग संभाग आयुक्त टीसी महावर ने बुधवार को बेरला तहसील का दौरा किया. इस दौरान ग्राम बोरसी, गोड़गिरी, घटियाकला में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया. कमिश्नर महावर ने गिरदावरी के संबंध में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. निरीक्षण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने गांवों में मुनादी कराने और शुद्धता से काम करने के निर्देश दिए.

Durg Commissioner visited Bemetara
दुर्ग कमिश्नर ने किया निरीक्षण

दुर्ग कमिश्नर ने खरीफ वर्ष 2020-21 के गिरदावरी का मौके पर सत्यापन किया. किसान की फसलों का सत्यापन पटवारियों ने किया था, जिसका कमिश्नर ने मिलान किया.

फसलों का भौतिक सत्यापन किया

इस दौरान सिंचित धान, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर सहित अन्य खाद्य फसलों और उद्यानिकी फसलों की सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन भी किया गया.

शत-प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य संपन्न करने के निर्देश

खरीफ वर्ष 2020-21 का गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक पूरा किया जाना है. दुर्ग संभागायुक्त टीसी महावर ने कहा कि गांवों में पर्याप्त मुनादी किए जाने और शत-प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य संपन्न करने के लिए हलका पटवारी और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया.

 Durg Commissioner TC Mahawar
फसलों का भौतिक सत्यापन

दुर्ग कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान बेरला SDM दुर्गेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार पौरस वेन्ताल, हलका पटवारी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.