बेमेतरा: लॉकडाउन के मद्देनजर परिवहन सेवा बंद होने के करण अब जिले में काम कर रहे मजदूर लगातार अपने घर पैदल या साइकिल से जा रहे हैं, जिन्हें जिला और राज्य की सीमाओं में लगे पुलिस बल भी रोक नहीं रहे हैं और इन्हीं वजहों से बाद में परेशानी का सबब बन जाते हैं.
जिले में गन्ने की कटाई और गुड़ बनाने उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर जिले से आए कारीगर और मजदूर अब पैदल ही उत्तरप्रदेश जा रहे हैं. कुछ मजदूर साइकिल से ही उत्तरप्रदेश की यात्रा पर निकल गए हैं. वहीं कुछ मजदूर जिला प्रशासन से राज्य से बाहर जाने के की गुहार लगा रहे हैं.
![Due to negligence of Bemetr administration workers are leaving border without stopping](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-majdur-padyatara-rtu-cg10007_29042020142445_2904f_1588150485_645.jpg)
मजदूर पैदल और साइकिल से यूपी हो रहे रवाना
लॉकडाउन के मद्देनजर परिवहन सेवा बंद होने के करण अब जिले में काम कर रहे मजदूर लगातार अपने घर पैदल या साइकिल से जा रहे हैं. जिन्हें जिला और राज्य की सीमाओं में लगी पुलिस भी नहीं रोक रही है. रायपुर से पैदल राजेन्द्रग्राम (मध्यप्रदेश) की यात्रा में निकले मजदूर बेमेतरा पहुंचे हैं. मजदूर संतोष कुम्हार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप पड़ा है पेट पालना मुश्किल हो रहा है इसलिए हमने पैदल ही जाने का निश्चय किया है. वहीं उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने चावल दिया पर ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की है जिसके कारण पदयात्रा कर घर जाना पड़ रहा है.
बॉर्डर पर नहीं हो रही पूछताछ
लॉकडाउन की वजह से पदयात्रा कर रहे मजदूरों को कदम-कदम पर महामारी से संक्रमित होने का खतरा है, जिन्हें जिला और राज्य की सीमा पर नहीं रोका जा रहा है, जो परेशानी का सबब बन सकता है.