बेमेतरा: जिला पंचायत CEO रीता यादव जनपद पंचायत के ग्राम केवांछी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचीं. उन्होंंने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यव्स्थाओं का जायजा लिया. यहां अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों को रखा गया है. रीता यादव ने इन मजदूरों को दिए जा रहे खाने और इनके रहने की व्यवस्था की जानकारी ली. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरपंच और सचिव को निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि केवांछी के क्वॉरेंटाइन सेंटर से CEO रीता यादव को लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
शिकायतों के बाद जिला पंचायत CEO रीता यादव ने बेमेतरा जनपद पंचायत के ग्राम केवांछी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. बेमेतरा के ग्राम केवांछी के सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां कुछ दिनों पहले अन्य राज्यों से आए गांव के ही 55 लोगों को ठहराया गया है. इनमें से 24 पुरुष, 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ : कभी बाघिन की वजह से लॉकडाउन हुए थे बस्तर के 25 गांव
ये शिकायतें मिलीं
पर्याप्त रूम नहीं होने, पीने का पानी ना होने और गंदगी की शिकायत मजदूरों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी को दी थी. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने इस परेशानी से जिला पंचायत CEO रीता यादव को अवगत कराया. मामले की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत CEO ने औचक निरीक्षण कर सरपंच-सचिव को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.