बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार नगर के कृषि उपज मंडी और नवागढ़ के बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में चुनाव सामग्री बांटी गयी. अपर कलेक्टर संजय दीवान ने बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा के इंतेजाम कर लिए गए हैं. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों में अधिक सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी है.
त्रिस्तरीय चुनाव के लिए कुल 1048 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 14 क्षेत्र, जनपद पंचायत के लिये 95 क्षेत्र हैं. जिले के 429 ग्राम पंचायतों में से 417 ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव होगा. वहीं 5635 पंच पद में से 3808 पद के लिए मतदान होने हैं.
प्रथम चरण में 2 लाख 85 हजार 510 मतदाता करेंगे मतदान
जिले के कुल 1048 मतदान केंद्र हैं. इसमें से 607 सामान्य मतदान केंद्र हैं. वही 441 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. पंचायत चुनाव को संपन्न करने के लिए जिले में कुल 1107 पीठासीन अधिकारी रिजर्व सहित नियुक्त किए गए हैं. वहीं मतदान कर्मियों की संख्या 4408 है. प्रथम चरण में 2 लाख 85 हजार 510 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए दोनों ब्लॉक में 547 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
पढ़े: पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए थमा प्रचार, मतदान कल
बता दें कि प्रथम चरण में 28 फरवरी को जिले के बेमेतरा नवागढ़ ब्लॉक में मतदान होना है. वहीं तीसरे चरण में 3 फरवरी को बेरला और साजा ब्लॉक में मतदान होगा, इसके लिए 2 फरवरी को मतदान समाग्री का वितरण किया जाएगा. साजा ब्लॉक के लिये पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय को सामग्री वितरण के लिए स्थल केंद्र बनाया गया है. वहीं बेरला में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव सामग्री वितरित किया जाएगा.