बेमेतरा: नगर में दीपावली के करीब आते ही दुकानें सज कर तैयार हैं. नगर के बाजारों में शुक्रवार को धनतेरस पर लोग कपड़े, बर्तन ,ज्वेलरी, पेंट, दीए, माला, लक्ष्मी-गणेश की फोटो, मूर्तियों, बतासे आदि की खरीदारी करते नजर आए.
बता दें कि दीपावली के कारण दुकानों में रौनक बढ़ी हुई है, वहीं झालर, लाइट, फूल-मालाएं दुकान की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं. मिट्टी के दीए और रूई की बाती लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की फोटो और मूर्तियों की दुकानें भी बाजारों में लगी हुई हैं. रंग बिरंगी रंगोली, हार माला, तोरण की स्टालों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
बिक रही मूर्तियां
वहीं बाजार में 10 रुपये से लेकर 250 तक के हार बिक रहे हैं. लक्ष्मी-गणेश मिट्टी की बनी मूर्ति से लेकर 30 से 50 रु तक की मूर्तियां भी बेची जा रही है.
4 दिनों की बारिश से बिगड़ा व्यापार
नगर के व्यापारियों ने बताया कि अंचल में 4 दिनों से जारी बारिश से बाजार प्रभावित हुआ है. हालांकि धनतेरस पर लोग दुकानों में पहुंचे और बाजार में कुछ सुधार हुआ.
पढ़े: संविलियन के लिए शिक्षाकर्मियों ने बनाई इस तरह की रंगोली, आप भी देखें
सड़क किनारे लगे दीये फूल माला की दुकान
नगर के मुख्य सदर बाजार, नवीन बाजार के दोनों ओर फूल-माला, दीये और कपड़े के दुकान लगे हुए हैं, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की.