ETV Bharat / state

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, बाजार हुआ गुलज़ार

बेमेतरा में लोगों ने धनतेरस पर की जमकर खरीदारी. वहीं नगर के सदर बाजार नवीन बाजार में काफी रौनक दिखने को मिला.

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदी बाजार हुआ गुलज़ार
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 3:12 PM IST

बेमेतरा: नगर में दीपावली के करीब आते ही दुकानें सज कर तैयार हैं. नगर के बाजारों में शुक्रवार को धनतेरस पर लोग कपड़े, बर्तन ,ज्वेलरी, पेंट, दीए, माला, लक्ष्मी-गणेश की फोटो, मूर्तियों, बतासे आदि की खरीदारी करते नजर आए.

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, बाजार हुआ गुलज़ार

बता दें कि दीपावली के कारण दुकानों में रौनक बढ़ी हुई है, वहीं झालर, लाइट, फूल-मालाएं दुकान की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं. मिट्टी के दीए और रूई की बाती लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की फोटो और मूर्तियों की दुकानें भी बाजारों में लगी हुई हैं. रंग बिरंगी रंगोली, हार माला, तोरण की स्टालों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

बिक रही मूर्तियां

वहीं बाजार में 10 रुपये से लेकर 250 तक के हार बिक रहे हैं. लक्ष्मी-गणेश मिट्टी की बनी मूर्ति से लेकर 30 से 50 रु तक की मूर्तियां भी बेची जा रही है.

4 दिनों की बारिश से बिगड़ा व्यापार
नगर के व्यापारियों ने बताया कि अंचल में 4 दिनों से जारी बारिश से बाजार प्रभावित हुआ है. हालांकि धनतेरस पर लोग दुकानों में पहुंचे और बाजार में कुछ सुधार हुआ.

पढ़े: संविलियन के लिए शिक्षाकर्मियों ने बनाई इस तरह की रंगोली, आप भी देखें

सड़क किनारे लगे दीये फूल माला की दुकान
नगर के मुख्य सदर बाजार, नवीन बाजार के दोनों ओर फूल-माला, दीये और कपड़े के दुकान लगे हुए हैं, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की.

बेमेतरा: नगर में दीपावली के करीब आते ही दुकानें सज कर तैयार हैं. नगर के बाजारों में शुक्रवार को धनतेरस पर लोग कपड़े, बर्तन ,ज्वेलरी, पेंट, दीए, माला, लक्ष्मी-गणेश की फोटो, मूर्तियों, बतासे आदि की खरीदारी करते नजर आए.

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, बाजार हुआ गुलज़ार

बता दें कि दीपावली के कारण दुकानों में रौनक बढ़ी हुई है, वहीं झालर, लाइट, फूल-मालाएं दुकान की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं. मिट्टी के दीए और रूई की बाती लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की फोटो और मूर्तियों की दुकानें भी बाजारों में लगी हुई हैं. रंग बिरंगी रंगोली, हार माला, तोरण की स्टालों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

बिक रही मूर्तियां

वहीं बाजार में 10 रुपये से लेकर 250 तक के हार बिक रहे हैं. लक्ष्मी-गणेश मिट्टी की बनी मूर्ति से लेकर 30 से 50 रु तक की मूर्तियां भी बेची जा रही है.

4 दिनों की बारिश से बिगड़ा व्यापार
नगर के व्यापारियों ने बताया कि अंचल में 4 दिनों से जारी बारिश से बाजार प्रभावित हुआ है. हालांकि धनतेरस पर लोग दुकानों में पहुंचे और बाजार में कुछ सुधार हुआ.

पढ़े: संविलियन के लिए शिक्षाकर्मियों ने बनाई इस तरह की रंगोली, आप भी देखें

सड़क किनारे लगे दीये फूल माला की दुकान
नगर के मुख्य सदर बाजार, नवीन बाजार के दोनों ओर फूल-माला, दीये और कपड़े के दुकान लगे हुए हैं, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की.

Intro:एंकर- नगर में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर दुकानें सज कर तैयार हैं और नगर के सदर बाजार नवीन बाजार में बाजार गुलजार हुआ है लोगों धनतेरस पर्व पर अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े बर्तन ज्वेलरी पेंट दिए माला लक्ष्मी गणेश की फोटो मूर्तियों बतासे एवं बाजार में रंगोली लेने बड़ी संख्या में बाजार पहुँचे।Body:दीपावली के कारण दुकानों में रौनकता बड़ी है वही चाइना लाइट झालर लाइट फूल मालाएं दुकान की सुंदरता को चार चांद लगा दिए हैं सीताफल भी बाजारों में सेव फल और अनार को टक्कर दे रहे हैं और लोगों का मन हो रहे हैं मिट्टी के दिए और रूई की बाती लक्ष्मी गणेश एवं कुबेर की फोटो की मूर्तियां की दुकानें भी नवीन बाजार में लगी हुई हैं।
रंग बिरंगी रंगोली हार माला तोरण की स्टाल भी लगी हुई है बाजार में ₹10 से लेकर के 250 तक के हार बिक रहे हैं वही 10 रुपये के 12 दिए भेजे जा रहे हैं लक्ष्मी गणेश मिट्टी की बनी मूर्ति से लेकर 30 से 50 रु तक की मूर्तियां बेची जा रही है।Conclusion:(4 दिनों की बारिश ने बिगड़ा व्यपार)
नगर के व्यपारियो ने बताया कि अंचल में 4 दिनों से जारी बारिश से बाजार प्रभावित हुआ है ज्यादा बिक्री नही हुई है लेकिन धनतेरस से बाजार में रौनकता लौट आयी है और लोग बड़ी संख्या में बजार पहुँच रहे है।
(सड़क किनारे लगे दिये फूल माला की दुकान)
नगर के मुख्य सदर बाजार नवीन बाजार के दोनों ओर फूल माला दिये कपड़े के दुकान लगे हुए है जहाँ लोगो ने जमकर खरीददारी की और समान लिये।
बाईट-जे आर सलूजा व्यपारी बेमेतरा
Last Updated : Oct 26, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.