बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के महापर्व धान खरीदी की तैयारियां एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. गौरतलब है कि 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रदेश में प्रारंभ होनी है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा जिला में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी. dhan kharidi tihar 2022
बारदाना की कमी बनती है परेशानी : बेमेतरा जिला के सेवा सहकारी समितियों में यह लगातार देखा जाता है. बारदाने की कमी से खरीदी लगातार प्रभावित होती रही है. जिसके कारण किसानों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नियत तिथि में किसानों का धान नहीं बिक पाता है.dhan kharidi tihar in Chhattisgarh from November
खरीदी के मद्देनजर तैयारियां पूरी: बेमेतरा जिला के सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि '' जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी जिसके मद्देनजर हर की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.मौसम के बदले मिजाज के कारण तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. लेकिन आगामी दिनों में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी.
वहीं बारदाना की समस्या से से लगातार वर्षों से जूझ रहे जिले में इस बार बारदाने की व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ''विपणन केंद्र से बारदाना आने की संबंधी जानकारी मिली है आगामी दिनों में जिले के सभी खरीदी केंद्रों में बारदाना भेज दिया जाएगा.''Bemetara latest news