ETV Bharat / state

dhan kharidi tihar 2022 छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी तिहार, बेमेतरा में सारी तैयारियां पूरी - dhan kharidi tihar 2022

Bemetara latest news छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से शुरु होगी. जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. बात यदि बेमेतरा की करें तो पिछले साल की तरह इस बार भी बारदाने को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है. किसानों को धान बेचने के लिए बारदाने की कमी ना हो ऐसे इंतजाम इस बार धान खरीदी केंद्रों में किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी तिहार
छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी तिहार
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 6:59 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के महापर्व धान खरीदी की तैयारियां एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. गौरतलब है कि 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रदेश में प्रारंभ होनी है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा जिला में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी. dhan kharidi tihar 2022

बेमेतरा में धान खरीदी की तैयारियां पूरी
बेमेतरा में धान खरीदी की तैयारियां पूरी

बारदाना की कमी बनती है परेशानी : बेमेतरा जिला के सेवा सहकारी समितियों में यह लगातार देखा जाता है. बारदाने की कमी से खरीदी लगातार प्रभावित होती रही है. जिसके कारण किसानों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नियत तिथि में किसानों का धान नहीं बिक पाता है.dhan kharidi tihar in Chhattisgarh from November


खरीदी के मद्देनजर तैयारियां पूरी: बेमेतरा जिला के सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि '' जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी जिसके मद्देनजर हर की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.मौसम के बदले मिजाज के कारण तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. लेकिन आगामी दिनों में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी.

वहीं बारदाना की समस्या से से लगातार वर्षों से जूझ रहे जिले में इस बार बारदाने की व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ''विपणन केंद्र से बारदाना आने की संबंधी जानकारी मिली है आगामी दिनों में जिले के सभी खरीदी केंद्रों में बारदाना भेज दिया जाएगा.''Bemetara latest news

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के महापर्व धान खरीदी की तैयारियां एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. गौरतलब है कि 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रदेश में प्रारंभ होनी है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा जिला में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी. dhan kharidi tihar 2022

बेमेतरा में धान खरीदी की तैयारियां पूरी
बेमेतरा में धान खरीदी की तैयारियां पूरी

बारदाना की कमी बनती है परेशानी : बेमेतरा जिला के सेवा सहकारी समितियों में यह लगातार देखा जाता है. बारदाने की कमी से खरीदी लगातार प्रभावित होती रही है. जिसके कारण किसानों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नियत तिथि में किसानों का धान नहीं बिक पाता है.dhan kharidi tihar in Chhattisgarh from November


खरीदी के मद्देनजर तैयारियां पूरी: बेमेतरा जिला के सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि '' जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इस बार धान की खरीदी की जाएगी जिसके मद्देनजर हर की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.मौसम के बदले मिजाज के कारण तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. लेकिन आगामी दिनों में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी.

वहीं बारदाना की समस्या से से लगातार वर्षों से जूझ रहे जिले में इस बार बारदाने की व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ''विपणन केंद्र से बारदाना आने की संबंधी जानकारी मिली है आगामी दिनों में जिले के सभी खरीदी केंद्रों में बारदाना भेज दिया जाएगा.''Bemetara latest news

Last Updated : Oct 29, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.