बेमेतरा: महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत सहित 6 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिसमे नगर की महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने उप निरीक्षक नीता राजपूत महिला सेल प्रभारी को साल 2019 में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की महिलाओं, अवयस्क बालक, बालिकाओं और समाज के पिछड़े वर्गों को उत्पीड़न से बचाने और राहत पहुंचाने, अत्याचार को रोकने और अत्याचार की घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है. सम्मान के साथ ही राशि भी भेंट की गई है.
6 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान
- नीता राजपूत को राज्यपाल पुरस्कार
- विभूदीप बेनेडिक्ट नंद को गुरुघासीदास पुरस्कार
- दिलहरण सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री पुरस्कार
- प्रतिमा श्रीवास्तव को रानी सुबरन पुरस्कार
- दिनेश कुर्रे को शहीद वीर नारायण पुरस्कार
- संतराम सोनी को पुलिस महानिदेशक पुरस्कार
पढ़ें: WORLD PHOTOGRAPHY DAY: कैसे बदला 180 सालों में फोटोग्राफी का ट्रेंड
प्रदेश में 15 अगस्त के अवसर पर कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है. राज्य सरकार ने इस बार निर्णय लिया था कि कोरोना महामारी, लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान फ्रंट लाइन में काम कर रहे कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा. प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, सफाई कर्मचारियों समेत कई विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. रायपुर में खुद CM भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया है.