ETV Bharat / state

बेमेतरा: सोशल मीडिया में राष्ट्रपति, न्यायाधीश, प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, SP को सौंपा ज्ञापन - Bemetara

बेमेतरा में सोशल मीडिया में राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संघ प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं ने जिले के विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंप कर गिरफ्तारी की मांग की है.

Dhadhi station bemetara
ढाढ़ी थाना बेमेतरा
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:37 AM IST

बेमेतरा: सोशल मीडिया में देश के राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संघ प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. यह मांग भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं की ओर से की जा रही है. इसके लिए एसपी दिव्यांग पटेल और विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंपा गया है.

ज्ञापन में लिखा गया है कि देश के संवैधानिक सर्वोच्च पदों के साथ-साथ शीर्ष पदों पर बैठे इन नेताओं पर मनोज चौबे द्वारा जनसेवा समिति छुईखदान नमन व्हाट्सअप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को गहरा दुख पहुंचा है और राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के विपरीत है. यह कार्य आपराधिक और दंडात्मक है और न्याय पालिका पर गहरा आघात पहुंचाने वाला है.

Memorandum submitted in Bemetara
बेमेतरा में सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: बेमेतरा में गोधन योजना का बुरा हाल, गोबर खरीदी में T&C

कार्रवाई करने की मांग

बेमेतरा जिले में एसपी ऑफिस, सिटी कोतवाली बेमेतरा, नवागढ़ थाना, बेरला थाना और दाढ़ी थाना में भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं ने ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा नेता दयावंत बांधे सहित अन्य नेता मौजूद रहे. भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं ने प्रथम सूचना दर्ज कर भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा 66 क, ख, ग के तहत का कार्रवाई करने की मांग की हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़का सतनामी समाज, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

सोशल मिडिया से जुड़े बढ़ रहे मामले

जिले में इन दिनों लगातार सोशल मीडिया से जुड़े अपराध के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है और इससे संबंधित लगातार अपराध दर्ज हो रहे हैं. बावजूद लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण इसके दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं. लोग सोशल मीडिया को मुखपत्र समझ कर दुरूपयोग कर रहे हैं.

बेमेतरा: सोशल मीडिया में देश के राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संघ प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. यह मांग भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं की ओर से की जा रही है. इसके लिए एसपी दिव्यांग पटेल और विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंपा गया है.

ज्ञापन में लिखा गया है कि देश के संवैधानिक सर्वोच्च पदों के साथ-साथ शीर्ष पदों पर बैठे इन नेताओं पर मनोज चौबे द्वारा जनसेवा समिति छुईखदान नमन व्हाट्सअप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को गहरा दुख पहुंचा है और राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के विपरीत है. यह कार्य आपराधिक और दंडात्मक है और न्याय पालिका पर गहरा आघात पहुंचाने वाला है.

Memorandum submitted in Bemetara
बेमेतरा में सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: बेमेतरा में गोधन योजना का बुरा हाल, गोबर खरीदी में T&C

कार्रवाई करने की मांग

बेमेतरा जिले में एसपी ऑफिस, सिटी कोतवाली बेमेतरा, नवागढ़ थाना, बेरला थाना और दाढ़ी थाना में भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं ने ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा नेता दयावंत बांधे सहित अन्य नेता मौजूद रहे. भाजपा युवा मोर्चा, ABVP और आरएसएस के कार्यकताओं ने प्रथम सूचना दर्ज कर भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा 66 क, ख, ग के तहत का कार्रवाई करने की मांग की हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़का सतनामी समाज, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

सोशल मिडिया से जुड़े बढ़ रहे मामले

जिले में इन दिनों लगातार सोशल मीडिया से जुड़े अपराध के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है और इससे संबंधित लगातार अपराध दर्ज हो रहे हैं. बावजूद लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण इसके दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं. लोग सोशल मीडिया को मुखपत्र समझ कर दुरूपयोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.