ETV Bharat / state

bemetara news बीमार पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति की मौत - Wife killer died in Bemetara

bemetara murder update बेमेतरा के साजा में पत्नी की बीमारी से परेशान होकर उसकी हत्या करने वाले पति की भी मौत हो गई है. बीती रात आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. Wife killer died in Bemetara

bemetara news
आरोपी पति की मौत
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 2:36 PM IST

बेमेतरा में आरोपी पति की मौत

बेमेतरा: बुधवार को बेमेतरा पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी, हमेशा खाट पर ही पड़ी रहती थी, इससे वह बहुत परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. उसे तुरंत साजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इलाज के बाद बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. साजा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.

साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि "पति कृपा बारले को पत्नी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वो नशे की हालत में था. इस वजह से उसे साजा प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था, ज्यादा स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आरोपी के साथ पुलिस टीम बेमेतरा जिला अस्पताल रवाना हुई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में बेमेतरा पुलिस टीम की सहयोग से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा."

बुधवार को हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी: मृतक कृपा बारले धौराभाठा का रहने वाला था. उसकी पत्नी का नाम कविता बारले था. मंगलवार को कृपा बारले ने पत्नी की हत्या की और शव को नाले के पास फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. बुधवार को पुलिस गांव पहुंची. महिला की शिनाख्त के बाद आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई.

कोरबा में पति ने किया पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार

बुधवार रात आरोपी की हुई तबीयत खराब: बुधवार रात को आरोपी पति की तबीयत खराब हो गई. पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बेमेतरा में हत्या के मामले में हो रहा इजाफा: बेमेतरा में हत्या के मामले में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ज़िला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है. साल 2021 में 22 हत्या के मामले सामने आये थे. 2022 में 31 हत्या के मामले दर्ज किए गए.

बेमेतरा में आरोपी पति की मौत

बेमेतरा: बुधवार को बेमेतरा पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी, हमेशा खाट पर ही पड़ी रहती थी, इससे वह बहुत परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. उसे तुरंत साजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इलाज के बाद बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. साजा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.

साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि "पति कृपा बारले को पत्नी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वो नशे की हालत में था. इस वजह से उसे साजा प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था, ज्यादा स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आरोपी के साथ पुलिस टीम बेमेतरा जिला अस्पताल रवाना हुई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में बेमेतरा पुलिस टीम की सहयोग से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा."

बुधवार को हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी: मृतक कृपा बारले धौराभाठा का रहने वाला था. उसकी पत्नी का नाम कविता बारले था. मंगलवार को कृपा बारले ने पत्नी की हत्या की और शव को नाले के पास फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. बुधवार को पुलिस गांव पहुंची. महिला की शिनाख्त के बाद आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई.

कोरबा में पति ने किया पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार

बुधवार रात आरोपी की हुई तबीयत खराब: बुधवार रात को आरोपी पति की तबीयत खराब हो गई. पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बेमेतरा में हत्या के मामले में हो रहा इजाफा: बेमेतरा में हत्या के मामले में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ज़िला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है. साल 2021 में 22 हत्या के मामले सामने आये थे. 2022 में 31 हत्या के मामले दर्ज किए गए.

Last Updated : Apr 20, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.