बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता बसावन दास बघेल का 103 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे जिला पंचायत सदस्य अंजय बघेल के दादा थे. जिनका अंतिम संस्कार रविवार को गृह ग्राम कुंरा में होगा.
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता बसावन दास बघेल का निधन उनके गृह ग्राम कुंरा में हुआ है. उनका अंतिम संस्कार रविवार को गृह ग्राम कुंरा के मुक्तिधाम में किया जाएगा. बसावन दास बघेल ग्राम पंचायत कुंरा के सरपंच भी रह चुके हैं. बसावन दास बघेल, चंद्रहास बघेल सेवानिवृत्त प्राचार्य और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता थे. दयालदास बघेल बीजेपी सरकार में छत्तीसगढ़ के सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन मंत्री रह चुके हैं.