ETV Bharat / state

पुणे में दीवार ढहने से मजदूर दंपति की मौत, बुधवार को लाए जाएंगे शव

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने के हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 मजदूरों की मौत हो गई है. चारों मजदूरों का शव बुधवार को रायपुर लाया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 11:43 AM IST

घटनास्थल

बेमेतरा: महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने के हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई थी, उसमें से चार लोग छत्तीसगढ़ को बताए जा रहे हैं. इनमें से दो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और दो बलौदाबाजार के रहने वाले थे. अपर कलेक्टर सीआर महिलांग ने बताया की मृतकों के शव को बुधवार को रायपुर लाया जाएगा.

वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में जिले के हाथाडॉडू गांव के राधेलाल पटेल और पत्नी ममता पटेल शामिल हैं. वहीं बलौदाबाजार से किरवई गांव के जेठूलाल पटेल और प्रदेशनीन पटेल शामिल हैं. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बुधवार को मृतकों के शव रायपुर लाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन से नायाब तहसीलदार रवि कुर्रे, हाथाडाडू के कोतवाल समेत मृतक के परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत
बता दें महाराष्ट्र के पुणे में आधी रात एक आवासीय परिसर की 22 फीट ऊंची दीवार गिरने से 4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य घायल हो गए. मरने वाले सभी मजदूर छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मामले में महाराष्ट्र पुलिस भवन निर्माता कंपियों के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

बेमेतरा: महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने के हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई थी, उसमें से चार लोग छत्तीसगढ़ को बताए जा रहे हैं. इनमें से दो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और दो बलौदाबाजार के रहने वाले थे. अपर कलेक्टर सीआर महिलांग ने बताया की मृतकों के शव को बुधवार को रायपुर लाया जाएगा.

वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में जिले के हाथाडॉडू गांव के राधेलाल पटेल और पत्नी ममता पटेल शामिल हैं. वहीं बलौदाबाजार से किरवई गांव के जेठूलाल पटेल और प्रदेशनीन पटेल शामिल हैं. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बुधवार को मृतकों के शव रायपुर लाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन से नायाब तहसीलदार रवि कुर्रे, हाथाडाडू के कोतवाल समेत मृतक के परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत
बता दें महाराष्ट्र के पुणे में आधी रात एक आवासीय परिसर की 22 फीट ऊंची दीवार गिरने से 4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य घायल हो गए. मरने वाले सभी मजदूर छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मामले में महाराष्ट्र पुलिस भवन निर्माता कंपियों के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Intro:एंकर-महाराष्ट्र के पुणे में हुए दीवाल गिरने के हादसे में 4 मृतक छत्तीसगढ़ के बताये जा रहे है मृतकों में 2 बेमेतरा जिले के ग्राम हाथाडॉडु के रहने वाले है एवम 2 अन्य मृतक बलौदाबाजार जिले के ग्राम किरवई के बताये जा रहे है जो हथाड़ाडू वालो के रिश्तेदार बताये जा रहे है।
Body:अपर कलेक्टर सी आर महिलांग ने बताया की मृतकों के शव को बुधवार को रायपुर लाया जाएगा जिसके के जिला प्रशासन से नायाब तहसीलदार रवि कुर्रे एवम हाथाडाडू के कोतवाल एवम परिजन आज रायपुर रवाना हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में जिले के ग्राम हाथाडॉडू के राधेलाल पटेल 25 वर्ष पत्नी ममता पटेल 22 वर्ष एवम बलौदाबाजार के ग्राम किरवई में रहने वाले जेतूलाल पटेल 50 प्रदेशनीन पटेल45 शामिल हैConclusion:बता दे कि महाराष्ट्र के पुणे में आधी रात एक आवासीय परिसर की 22 फीट ऊंची दीवार पास की झोपड़ी पर गिरने से 4 बच्चो सहित 15 श्रमिको की मौत हो गई वही 2 अन्य घायल हो गए मजदूर छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के रहने वाले है । जानकारी के मुताबित मामले में महाराष्ट्र पुलिस भवन निर्माता कंपियों के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बिल्डरों को गिरफ्तार की है वही महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों कर परिवार को 5 -5 लाख बिहार सरकार ने 2-2 लाख देने की घोषणा की है।
बाईट- पेखन वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत हाथाडॉड्ड(चन्दन वाले )
बाईट-सी आर महिलांग अपर कलेक्टर बेमेतरा
Last Updated : Jul 3, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.