बेमेतरा : जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने किसानों की समस्या को लेकर उपसंचालक कृषि एम.डी. मानकर से मुलाकात की. राहुल ने बारिश और ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई खरीफ फसल के एवज में जारी की जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि की मांग की है. साथ ही रबी की फसल के लिए जारी बीमा की लंबित राशि किसानों को देने की भी मांग की है.
समाजसेवी और जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुए खरीफ फसल में जारी की जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि में भारी अनियमितता देखी गई है. साथ ही रबी की फसल के लिए जारी बीमा राशि किसानों को प्रदान नहीं की गई है, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए फसल क्षति और बीमा अनुरूप राशि प्रदान करने की मांग की है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जारी किए गए मापदंडों के मुताबिक किया जाएगा मूल्यांकन
किसानों के मुआवजा के नाम पर हुई खानापूर्ति
ज्ञापन में लिखा गया है कि बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई खरीफ की फसल के एवज में जारी की जाने वाली क्षतिपूर्ति की राशि में भारी अनियमितता पाई जा रही है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए राशि प्रदान की जाए और पूर्व में रबी फसल के लिए किसानों की ओर से बीमा कराया गया था, जिसमें फसल के नुकसान हो जाने के बाद राजस्व विभाग की ओर से फसलों का मूल्यांकन किया गया. लेकिन फसल नुकसान की बीमा राशि किसानों अभी तक नहीं मिली है. बेमेतरा जिला के अनेक गांव में बीमा राशि प्रदान करने के नाम पर खानापूर्ति की गई है. कई गांव ऐसे हैं, जहां के एक भी किसान को बीमा की राशि नहीं मिली है.
किसानों को मिले क्षतिपूर्ति, फसल बीमा की राशी
समाजसेवी राहुल टिकरिहा ने कृषि उपसंचालक को सौंपे ज्ञापन में किसानों को फसल बीमा और क्षतिपूर्ति को राशि जल्द देने की मांग की है. राहुल ने बताया कि छतीसगढ़ के मुख्य उन्हारी की फसल चना नहीं हो पाई है, जिससे किसानों के आर्थिक हालात पर प्रभाव पड़ा है. इसलिए किसानों के हित में जल्द मांग को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.