ETV Bharat / state

बेमेतरा चुनाव 2023: बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, मतगणना स्थल पर सुरक्षा सख्त - विधानसभा सीटों की मतगणना

Counting preparations completed in Bemetra बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. कलेक्टर ने वोटों की गिनती से पहले सीसीटीवी से लेकर ट्यूबलाइट तक चेक कर दुरुस्त करने को कहा है.

chhattisgarh assembly elections 2023
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2023, 6:25 PM IST

बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारी पूरी

बेमेतरा: शहर के कृषि उपज मंडी को राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रुम बनाया है. बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के वोटों की गिनती यहीं पर होगी. प्रशासन ने वोटों की गिनती के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिए जहां पर मतगणना होगी वहां पर बैरिकेड्स भी लगा दिए गए हैं. सीसीटीवी से भी पूरी निगरानी की जाएगी. मतगणना स्थल पर आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लेकर मीडिया तक के लिए अगल अलग वेटिंग सेक्शन बनाए गए हैं. जो उम्मीदवार जीत हासिल करेगा उसे प्रमाणपत्र देने के लिए एक मंच भी बनाया गया है.

जीतने वाले प्रत्याशियों को मंच पर दिया जाएगा सर्टिफिकेट: मतगणना से जुड़े आधिकारियों को अपने पास मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक काउंटिंग से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी होगी. ट्रेनिंग के दौरान कैसे स्ट्रांग रुम से ईवीएम को लेकर जाना है और कैसे उसे अनलॉक करना है इसकी जानकारी दी जाएगी. बेमेतरा, नवागढ़ और साजा तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था. प्रशासन को उम्मीद है कि उसी शांति के साथ मतों की गिनती भी पूरी होगी और नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

सुरक्षा के चाक चौबंद होंगे इंतजाम: मतों की गिनती से पहले काउंटिंग टीम के साथ कलेक्टर बैठक करेंगे और डाटा एंट्री से लेकर तमाम व्यवस्थाओं की जांच अपनी निगरानी में करेंगे. निर्वाचन अधिकारी ने साफ कर दिया कि गणना वाले दिन से पहले ही सीसीटीवी और तमाम मशीनों और उपकरणों की जांच कर ली जाए. मतगणना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ और गाड़ियों का काफिला जमा नहीं होने देना है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी मतगणना स्थल पर रहेगी. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने डाला डेरा, 24 घंटे कर रहीं निगरानी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग की तैयारी तेज, राजनांदगांव में ऐसे होगी वोटों की गिनती
चुनावी शोर से दूर खेतों के बीच सीएम भूपेश, देसी तकनीक से जांची धान की नमी

बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारी पूरी

बेमेतरा: शहर के कृषि उपज मंडी को राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रुम बनाया है. बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के वोटों की गिनती यहीं पर होगी. प्रशासन ने वोटों की गिनती के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिए जहां पर मतगणना होगी वहां पर बैरिकेड्स भी लगा दिए गए हैं. सीसीटीवी से भी पूरी निगरानी की जाएगी. मतगणना स्थल पर आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लेकर मीडिया तक के लिए अगल अलग वेटिंग सेक्शन बनाए गए हैं. जो उम्मीदवार जीत हासिल करेगा उसे प्रमाणपत्र देने के लिए एक मंच भी बनाया गया है.

जीतने वाले प्रत्याशियों को मंच पर दिया जाएगा सर्टिफिकेट: मतगणना से जुड़े आधिकारियों को अपने पास मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक काउंटिंग से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी होगी. ट्रेनिंग के दौरान कैसे स्ट्रांग रुम से ईवीएम को लेकर जाना है और कैसे उसे अनलॉक करना है इसकी जानकारी दी जाएगी. बेमेतरा, नवागढ़ और साजा तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था. प्रशासन को उम्मीद है कि उसी शांति के साथ मतों की गिनती भी पूरी होगी और नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

सुरक्षा के चाक चौबंद होंगे इंतजाम: मतों की गिनती से पहले काउंटिंग टीम के साथ कलेक्टर बैठक करेंगे और डाटा एंट्री से लेकर तमाम व्यवस्थाओं की जांच अपनी निगरानी में करेंगे. निर्वाचन अधिकारी ने साफ कर दिया कि गणना वाले दिन से पहले ही सीसीटीवी और तमाम मशीनों और उपकरणों की जांच कर ली जाए. मतगणना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ और गाड़ियों का काफिला जमा नहीं होने देना है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी मतगणना स्थल पर रहेगी. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने डाला डेरा, 24 घंटे कर रहीं निगरानी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग की तैयारी तेज, राजनांदगांव में ऐसे होगी वोटों की गिनती
चुनावी शोर से दूर खेतों के बीच सीएम भूपेश, देसी तकनीक से जांची धान की नमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.