बेमेतरा: नगर पंचायत मारो में स्वास्थ्य विभाग के RMA ने पंचायत उपाध्यक्ष समेत 5 लोगों पर एट्रोसिटी का मामला दर्ज कराया था. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
शनिवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के समर्थक SP दफ्तर आकर मामले की जांच की और RMA की तरफ से FIR दर्ज कराने की बात कही. मारो में व्यापारियों ने भी SP से प्रदर्शनकरियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की है.
विवाद की मांगी जानकारी
पूरा मामला नगर पंचायत मारो का है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक रखी गयी थी, जिसमें मारो नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी शामिल हुए थे. उन्होंने अपने साथी सदस्यों के साथ जीवनदीप और आयुष्मान मद से स्वास्थ्य विभाग के RMA द्वारा समाग्री खरीदने की जानकारी मांगी.
SDOP द्वारा की जा रही जांच
बैठक के बाद RMA प्रतिमा जांगड़े ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 5 अन्य ने उनसे बदसलूकी की है और जातिगत कमेंट किया, जिस पर मारो चौकी में शिकायत दर्ज किया गया. इस संबंध में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जांच के आदेश दिए हैं. मामले में फिलहाल जांच जारी है और इसकी जांच SDOP राजीव शर्मा द्वारा की जा रही है.
टकराव के हालात बने
मामले में अब लगातार दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ थाने का घेराव किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ RMA आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. तो दूसरी ओर नगर पंचायत उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य जीवनदीप मद के घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं. यह विवाद अब समाजिक रंग लेने लगा है, जो पूरे क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए खतरा और चुनौती बना हुआ है.