बेमेतरा: राजीव गांधी शिक्षा मिशन योजना के तहत 208 स्कूलों के लिए अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाना था. जिला परियोजना कार्यालय की लापरवाही के कारण कई स्कूल के भवन अधूरे पड़े हैं. फंड की अभाव की कमी और सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. जिले में योजना का हाल बेहाल है. 25 स्कूलों में भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है.
पढ़ें: सड़क में गड्ढे की वजह से व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
राजीव गांधी योजना के अंतर्गत 25 भवन अधूरे
राजीव गांधी शिक्षा मिशन योजना में लापरवाही बरती जा रही है. 95 स्कूलों के अतरिक्त भवन लिए अब तक राशि ही नहीं भेजी गई है. 25 स्कूल के कार्य अधूरे पड़े हैं. 18 भवनों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. केवल 70 अतिरिक्त भवन ही बन पाए हैं.
पढ़ें: बेमेतरा: बर्ड फ्लू के मद्देनजर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
8 साल बाद भी पूरे नहीं हुए भवन
बेमेतरा विकासखंड में 2012-13 के दौरान योजना के तहत 30, नवागढ़ विकासखंड में 20 और साजा विकासखंड में 20 स्कूल में भवन निर्माण हुआ है. शेष 25 स्कूलों में भवन निर्माण अधूरा है. 5 स्कूल में नींव ही नहीं रखी गई है. 20 भवनों में दीवार ही खड़े हैं. आलम यह है कि 25 निर्माणाधीन भवन के लिए फंड की मांग की जा रही है. 38 लाख रुपये के फंड के लिए 8 वर्षों से दरकार है. अब तक नहीं मिल पाई हैं.
8 वर्ष बाद भी जारी नहीं हुआ फंड
राजीव गांधी शिक्षा मिशन को लेकर लंबे समय से आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है. कई योजनाओं और कार्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. शासन स्तर से 8 वर्ष से फंड जारी नहीं किया गया. लंबे अरसे से अधूरे भवन चर्चा में हैं. मामले को लेकर कलेक्टर ने इस विषय में समय-समय पर समीक्षा की जाती है. कहीं-कहीं मूल्यांकन तो कहीं सरपंच के बदलने से भी राशी आहरण में दिक्कत आई है. संबंधित पर करवाई भी की जाती है.