बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ ब्लॉक के सरपंच और पंचायत सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की नरवा गरवा घुरवा और बारी योजना के कार्यों के क्रियान्वयन की जानकारी ली. इस दौरान नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे.
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा, अजा विकास प्राधिकरण, सांसद-विधायक निधि के कार्य, तालाब गहरीकरण, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक भवन, अहाता निर्माण के कामों की समीक्षा की.
तत्काल काम पूरे करवाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने 3-4 सालों से रुके हुए कामों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल काम पूरे करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि, 'पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय में रहें.