बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने मंगलवार को मारो नगर पंचायत पहुंचकर वहां बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान उन्होंने स्वीकृत कार्यों को जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने अधिकारियों को मुक्तिधाम और हाट बाजार सहित जितने भी काम स्वीकृत हुए हैं, उन्हें जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत बनाए जा रहे आवास निर्माण का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. इसके अलावा मारो के जमीन संबंधी विवादों को भी नवागढ़ तहसीलदार और नांदघाट के नायब तहसीलदार को जल्द ही सुलझाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान SDM डीआर डाहिरे, तहसीलदार रेणुका रात्रे, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़, नगर पंचायत के पार्षदगण, CMO और उप अभियंता उपस्थित थे.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर घूमने वाले 2 लोगों पर केस दर्ज
बता दें कि मारो नगर पंचायत के हाई स्कूल में दूसरे राज्यों से आए 108 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें से दो मजदूर किशोर साहू और मानसिंह जोशी बाउंड्री लांघकर बस स्टैंड पर घूम रहे थे. इनके खिलाफ पुलिस ने धारा 188 महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिव अनंत तायल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: कोरबा: मजदूरों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कई घायल
बता दें कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मदद से वापस छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है, साथ ही उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है, ताकि इससे दूसरों को खतरा नहीं हो और कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उनका टेस्ट और इलाज किया जा सके.