ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोविड-19 केयर सेंटर में सेवा देने वाले कोरोना वरियर्स का कलेक्टर ने किया सम्मान - Collector of bemetara

कोविड-19 केयर सेंटर बेमेतरा, लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी, बेमेतरा के आइसोलेशन सेंटर में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी, सुरक्षागार्ड, स्टाफ नर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है.

ollector honored Corona Varisers
बेमेतरा में कोरोना वरिसर्स का सम्मान
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:58 PM IST

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वालों को सम्मानित किया हैं. कोविड-19 केयर सेंटर बेमेतरा, लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी, बेमेतरा के आइसोलेशन सेंटर में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी, सुरक्षागार्ड, स्टाफ नर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है.

कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कोरोना वारियर्स से कहा कि कोविड-19 केयर अस्पताल और लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित होम आइसोलेशन सेंटर में इन लोगों की सेवाएं सराहनीय है. चिकित्सा स्टाफ भी 24 घंटे मरीजों की सेवा कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने भी इसके लिए सराहना की है. जिसका श्रेय कोरोना वारियर्स को जाता है. मौके पर कलेक्टर ने कोरोना से बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क का उपयोग करने की अपील की.

पढ़ें- बेमेतरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, एक होलसेल दुकान सील

कलेक्टर ने की कोरोना वरिसर्स के कामों की सराहना

कलेक्टर ने कहा कि वे जिला प्रशासन बेमेतरा का सहयोग और समन्वय से कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और बचाव में कोरोना वारियार्स के रूप में दिए गए उल्लेखनीय योगदान और निःस्वार्थ सेवा की हम सराहना करते हैं.

सम्मान समारोह में अधिकारी रहे मौजूद

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ वन्दना भेले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, एपीओ लाइवलीहुड कॉलेज रोशन वर्मा उपस्थित रहे.

415 कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार जारी

बेमेतरा जिले में अबतक 23 हजार 564 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 23 हजार 2 की रिपोर्ट मिल चुकी है. अबतक मिले जांच रिपोर्ट में 1208 पॉजिटिव चिन्हांकित मरीजों में से 777 मरीजों को इलाज के के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 16 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में 415 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं, जिनका जिला कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वालों को सम्मानित किया हैं. कोविड-19 केयर सेंटर बेमेतरा, लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी, बेमेतरा के आइसोलेशन सेंटर में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी, सुरक्षागार्ड, स्टाफ नर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है.

कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कोरोना वारियर्स से कहा कि कोविड-19 केयर अस्पताल और लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित होम आइसोलेशन सेंटर में इन लोगों की सेवाएं सराहनीय है. चिकित्सा स्टाफ भी 24 घंटे मरीजों की सेवा कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने भी इसके लिए सराहना की है. जिसका श्रेय कोरोना वारियर्स को जाता है. मौके पर कलेक्टर ने कोरोना से बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क का उपयोग करने की अपील की.

पढ़ें- बेमेतरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, एक होलसेल दुकान सील

कलेक्टर ने की कोरोना वरिसर्स के कामों की सराहना

कलेक्टर ने कहा कि वे जिला प्रशासन बेमेतरा का सहयोग और समन्वय से कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और बचाव में कोरोना वारियार्स के रूप में दिए गए उल्लेखनीय योगदान और निःस्वार्थ सेवा की हम सराहना करते हैं.

सम्मान समारोह में अधिकारी रहे मौजूद

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ वन्दना भेले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, एपीओ लाइवलीहुड कॉलेज रोशन वर्मा उपस्थित रहे.

415 कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार जारी

बेमेतरा जिले में अबतक 23 हजार 564 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 23 हजार 2 की रिपोर्ट मिल चुकी है. अबतक मिले जांच रिपोर्ट में 1208 पॉजिटिव चिन्हांकित मरीजों में से 777 मरीजों को इलाज के के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 16 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में 415 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं, जिनका जिला कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.