बेमेतरा: जिले के नेशनल हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसकी मरम्मत जिम्मेदारों ने नहीं किया है. इसके बाद ETV भारत ने इस मामले को संज्ञान में लिया. मामले को कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने संज्ञान में लेते हुए हाईवे कंपनी को गड्ढे की मरमम्मत करने के निर्देश दिए हैं. वहीं खबर चलाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने अपने विभाग को बचाते हुए काम करना शुरू कर दिया.
बता दें कि नगर के बीचो बीच से गुजरने वाली नेशनल हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. पिछले दिनों समाजसेवी गड्ढे को गिट्टी से पाट रहे थे,जिसकी खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और कलेक्टर ने हाईवे को मरमम्मत के लिए निर्देशित किया है.
फिलहाल अब भी समाजसेवियों की मुहिम जारी है और अब भी उनकी टीम ने गिट्टी से गड्ढों को पाटा जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि हाईवे कंपनी को सुधार के लिए निर्देशित किया गया है.