बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रीमद् भागवत कथा सत्संग समारोह में शामिल होने बेमेतरा के भिंभौरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए योजना बनायी जा रही है, जिसके लिए प्रदेश में एनीकट बनेंगे, कृषि मंत्री ने विशेष प्लान तैयार किया है.
सीएम ने कहा कि भिंभौरी गांव के स्कूल को रतनलाल टिकरिया के नाम पर करने प्रस्ताव आया है, जिसको पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 'कोदूराम वर्मा शब्दभेदी बाण चलाते थे, वे ठेठ छतीसगढ़िया थे, इसलिए मैं भी कहता हूं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'.
सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद
बता दें कि कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक आशीष छाबडा, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा, ममता चंद्राकर, कविता साहू, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.