बेमेतरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिरकत किया. इस अवसर पर 37 सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: कैदियों को पढ़ाना चैलेंजिंग, अपराध से घृणा करें लेकिन अपराधी से नहीं
प्रदेश के स्कूलों में 1 दिन छत्तीसगढ़ी में लगी कक्षाएं: शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ज्ञान वह चीज है जिसे बांटने से वह निरंतर बढ़ती है. पूरे प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए 701 आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे. हजारों शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. स्कूलों में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ पाठशालाओं में 1 दिन छतीसगढ़ी विषय की पढ़ाई कराई जाएगी.
केंद्र की भाजपा नेता देखें छतीसगढ़ का विकास: केंद्र की भाजपा नेता राज्य में लगातार आगमन के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का प्रदेश में स्वागत है. राज्य के कौशल्या धाम देखने जाएं. राज्य के गौठान देखने जाएं और मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं कि वह राज्य के आत्मानंद स्कूल भी देखने जाएं.
कार्यक्रम में गृह मंत्री एवं कृषि मंत्री भी रहे मौजूद: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, हेमचंद यादव, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूण कुमार पल्टा, संरक्षक शिक्षक सम्मान समारोह समिति बेमेतरा के संरक्षक और विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, अधिकारी कर्मचारी नगर के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे.