बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नवागढ विधानसभा Nawagarh Assembly के दाढ़ी में आया हूं. 2 तिहाई विधानसभा घूम चुका हूं. आज 60 वीं विधानसभा है. हमारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर किस प्रकार मिल पा रहा है. मंत्रालय के अधिकारी और विधानसभा के सदस्य भी साथ हैं. उद्देश्य आपसे संवाद करना है और इस तरह से प्रदेश को निरंतर विकास के रास्ते में ले जाना है.
"छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. फिर भी हमारे प्रदेश में यह स्थिति थी कि लोगों को खेती छोड़नी पड़ रही थी. अब किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत है. दाढ़ी में लोग खेतो में पलारी सभाल कर रखे है. यही अच्छी बात है"- भूपेश बघेल, सीएम
नांदघाट में सौगात की बारिश: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट के समुचित विकास के लिए 57 लाख रूपए के 63 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. 35 लाख रुपये का लोकार्पण और 21 लाख रुपये का भूमिपूजन किया. वही ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी.
सीएम ने की ग्रामीणों से भेंट मुलाकात: कार्यक्रम में गेंदसिंग वर्मा ने बताया कि साढ़े चार एकड़ जमीन है. 90 हजार का कर्ज माफ हुआ. पैसे का बोर खनन कराया. तार फेंसिंग की है, ताकि रबी फसल ले पाऊं. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन्द्रू साहू से बात की. इन्द्रू ने बताया कि 1 लाख का कर्ज माफ हुआ है. धान भी बेच दिया हूं. पैसा खाते में है."
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकार भैया के साथ आपके गांव आया था. पहले से अब तक कितना बदलाव आया है. पहले किसान साहूकार के घर जाते थे. अब बैंक में पैसा पड़ा है बड़ी बात है. हंसी का वातावरण तब बना जब मुख्यमंत्री ने पूछा कि पत्नी के लिए क्या लिया. उत्तर मिला बाई मन बर करधन ले हंव मुख्यमंत्री ने कहा बाई मन बर मतलब....उन्होंने कहा कि नहीं मेरा मतलब है कि पत्नी और 2 बहू दोनों के लिए लिया हूं यह देखकर सब देर तक हंसते रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए कितनी बड़ी बात है कि अब पैसा बैंकिंग सिस्टम से आ रही है. विकास तेज होगा. ये समृद्धि का बड़ा बदलाव है.
दाढ़ी को तहसील के दर्जा देने की घोषणा: ग्राम दाढ़ी को तहसील का दर्जा देने सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा cm baghel announced dadhi tehsil status की है. सीएम ने दाढ़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की. इसके साथ ही सहडा देव चौक से मुख्य प्रवेश द्वार तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराने की बात कही. सेमरिया से भैस बोड होते हुए सेंदरी तक सड़क निर्माण करने घोषणा की. सीएम ने कहा कि दाढ़ी के राजा बड़ा का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. वही प्रतापपुर जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी. चरगंवा में हाईस्कूल और तरके में प्राथमिक स्कूल के लिए नवीन भवन के निर्माण कराने की बात कही है.
सीएम ने पीएचडी करने वाले युवक पीयूष से की बातचीत: मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत के दौरान छात्र पीयूष ने बताया कि उसकी रूचि एस्ट्रोफिजिक्स में है. वह एलोन मस्क को फॉलो करता है और उन्हीं की तरह स्पेस कंपनी बनाना चाहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है. हम आपको हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें. उसने बताया कि उसने अमेरिकन यूनिवर्सिटी आईजेएसईआर से पीएचडी की है. उसे एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि है और वह ग्रेविटी इन्फ्लेशन और टाइम डाइलेशन पर काम कर रहा है. उसने दो पुस्तकें भी लिखी हैं. जिनके नाम फुलफिल आफ कॉसमॉस और वेलोसिटी मिस्ट्री है. उसके पिता पीएल जायसवाल डीएवी स्कूल जाता में प्रिंसिपल हैं.