ETV Bharat / state

बेमेतरा में एक स्कूल के बच्चे क्यों हुए बेहोश ? - bemetara news

बेमेतरा जिले के माध्यमिक शाला बैहरसरी के दस बच्चे स्कूल में ही चक्कर आने पर एक के बाद एक बेहोश हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद 6 बच्चों की हालत सामान्य हुई. वहीं 4 बच्चों को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती (children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara) कराया गया है.

children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara
बैहरसरी मिडिल स्कूल
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:53 PM IST

बेमेतरा: जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बैहरसरी के दस बच्चे स्कूल में ही चक्कर आने पर एक के बाद एक बेहोश हो गए. सूचना मिलने पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी स्कूल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद के बाद 6 बच्चों की हालत सामान्य हुई. वहीं 4 बच्चों को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी (children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara) है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीईओ एस डहरिया, बीआरसी सतीश शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों से मुलाकात कर बच्चों का हाल चाल जाना.

बैहरसरी मिडिल स्कूल

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद

डीईओ पहुंचे अस्पताल: घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीईओ एस डहरिया, बीआरसी सतीश शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों से मुलाकात कर बच्चों का हाल चाल जाना.अब तक बच्चों के अचानक चक्कर आने और बेहोश होने के कारणों का पता (children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara)नहीं चल पाया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चे को चक्कर आने के बाद लगातार 10 बच्चों को चक्कर आया. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि "4 बच्चे का उपचार जारी है. डॉक्टरों से जानकारी लिया हूं, बच्चे पूरी तरह ठीक हैं. सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है".

बेमेतरा: जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बैहरसरी के दस बच्चे स्कूल में ही चक्कर आने पर एक के बाद एक बेहोश हो गए. सूचना मिलने पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी स्कूल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद के बाद 6 बच्चों की हालत सामान्य हुई. वहीं 4 बच्चों को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी (children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara) है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीईओ एस डहरिया, बीआरसी सतीश शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों से मुलाकात कर बच्चों का हाल चाल जाना.

बैहरसरी मिडिल स्कूल

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद

डीईओ पहुंचे अस्पताल: घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीईओ एस डहरिया, बीआरसी सतीश शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों से मुलाकात कर बच्चों का हाल चाल जाना.अब तक बच्चों के अचानक चक्कर आने और बेहोश होने के कारणों का पता (children unconscious of Baiharsari Middle School in bemetara)नहीं चल पाया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चे को चक्कर आने के बाद लगातार 10 बच्चों को चक्कर आया. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि "4 बच्चे का उपचार जारी है. डॉक्टरों से जानकारी लिया हूं, बच्चे पूरी तरह ठीक हैं. सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.