बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के अवसर पर सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया है. ग्राउंड में मुख्य मंच सहित प्रदर्शनी लगाने के लिए स्टॉल सजाई गई है. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बेमेतरा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी है. Chhattisgarh Rajyotsava 2022
यह भी पढ़ें: chhattisgarh Rajyotsava 2022 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह, 22 साल के प्रदेश की उपलब्धियां
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि: कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay Chief Guest at Bemetara) मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र विजय बघेल, संसदीय सचिव और विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू होंगे.