बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा जिला के दौरे पर रहे. उन्होंने जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक के पास 37 लाख रुपये की लागत से बने सूर्य नमस्कार और योग प्लेटफार्म का लोकार्पण किया. साथ ही नगरवासियों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया. गृहमंत्री साहू ने कहा कि नगरवासी योग करें. इसके लिए सूर्य नमस्कार चौक और योग प्लेटफार्म बनाया गया है. इस दौरान नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
सूर्य नमस्कार योग प्लेटफार्म का लोकापर्ण
गृहमंत्री साहू ने कहा कि बेमेतरा नगर में विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से सूर्य नमस्कार योग प्लेटफॉर्म बनाया गया है. बेमेतरा की जनता के लिए ये अच्छी सौगात है. विधायक छाबड़ा ने अपने कार्यकाल के 2 साल में काफी बेहतर कार्य किया है. बाइपास या फोरलेन सड़क का बनना भी उनके प्रयास से हुआ है. गृहमंत्री साहू ने कहा कि बेमेतरा की जनता से उनका पुराना नाता है. यहां की जनता ने उन्हें सांसद बनाया है, जिसे वो कभी भी भुला नहीं सकते.
रायपुर: गृह मंत्री से मिले ट्रांस जेंडर समुदाय से सेलेक्टेड पुलिस आरक्षक
लोगों को लगातार मिल रही सौगात: विधायक
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सूर्य नमस्कार चौकी लोकार्पण का कार्यक्रम था. बेमेतरा जिले में विकास के कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के सहयोग से लगातार जिले को सौगातें मिल रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार बेमेतरा का विकास किया जा रहा है.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, रीता पांडेय, रश्मि मिश्रा, कांग्रेस नेता जावेद खान, संतोष साहू के साथ अंचल के जनप्रतिनिधि, पार्षद और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.