बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब धार्मिक मुद्दों की एंट्री होती दिख रही है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे. यहां के बेमेतरा जिले में उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की एक सभा को संबोधित किया. सभा में और सभा के बाद उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
असम सीएम ने खेला हिंदू कार्ड: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बेमेतरा में हिंदू कार्ड खेलते हुए अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया. इस बयान के जरिए उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि" सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं तो हम मान लेंगे कि वह हिंदू हैं. मैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कमलनाथ को चैलेंज दे चुका हूं कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राम लला के दर्शन के लिए लेकर जाएं. तब हम मानेंगे की ये हिंदू हैं"
"पीएम मोदी के शासनकाल में शुरू हुआ राम मंदिर का निर्माण": हिमंत बिस्वा शर्मा ने मंच से दावा किया और कहा कि" राहुल गांधी सुन लो. चुनाव आएगा तो वोटिंग से कांग्रेस निबट जाएगी. भूपेश बघेल बोलते हैं कि मैं भी हिंदू हूं. अगर हिंदू हो तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को रामलला के मंदिर लेकर जाओ. जब मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर आए तब राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ. राहुल चुनाव में मंदिर मंदिर जाएंगे लेकिन रामलला के मंदिर में राहुल गांधी नहीं जाएंगे. हम तो हिंदू हैं आप भी हिंदू बन जाओ. चुनाव के समय में ही महाकाल के मंदिर जाते हैं. हिंदू देवी देवता याद आते हैं. जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो हिंदुओं को डेंगू मलेरिया एड्स बताते हैं"
" छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव खर्च में खर्च होता है. प्रधानमंत्री पूरे देश में हर घर में समृद्धि लाने की कोशिश करते हैं. भूपेश बघेल सारा धन कांग्रेस के लिए ले जाने की कोशिश करते हैं. क्या एक परिवार की सेवा करने के लिए इन्हें चुना गया है? छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में घोटाले के लिए बदनाम हुआ है. तो इसके लिए भूपेश बघेल जिम्मेदार हैं. नौकरी नहीं दे पाए. कहते हैं कि धान खरीदता हूं तो 600 रुपये एक्स्ट्रा देता हूं. मोदी जी 2100 देते हैं. यह क्यों नहीं बताते? पूरी कहानी बताओ, आधी कहानी मत बताओ. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री भी किसान निधि देते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है. आज गणेश चतुर्थी है. भगवान गणेश सारे विघ्न दूर करते हैं. वे छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल को भी हटा देंगे.": हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम
महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम की तारीफ की: हिमंत बिस्वा सरमा ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है. पीएम मोदी को उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी बहनों माताओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मोदी जी ऐतिहासिक काम कर रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने चुनौती है कि एक नई सरकार बनानी है. भाजपा की सरकार बनानी है. छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा को हमें दूर-दूर तक लेकर जाना है."
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले झूठे वादे किए. छत्तीसगढ़ में एक भी काम नहीं हुआ. घोटालों में छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया है. जहां भी चुनाव होते हैं, भूपेश बघेल वहां तक जाते हैं. असम का चुनाव हुआ भूपेश बघेल एक महीना असम में रुके. असम के कांग्रेस के भाई बंधुओं से पूछा कि भूपेश बघेल यहां आते हैं. आप लोगों को क्या बोला गया तो बताया गया कि जो भी पैसा खर्च होता है. वह देते हैं. इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा के बेमेतरा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाइक रैली के जरिए उनका अभिनंद किया गया.