बेमेतरा: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल साजा विधानसभा सीट में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. भूपेश सरकार में मंत्री रहे रविंद्र चौबे को बीजेपी के ईश्वर साहू ने चुनावी मैदान पटखवनी दी है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबले के बाच बीजेपी ने साजा से जीत दर्ज की है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं साजा विधानसभा क्षेत्र की बात करें, तो यहां कुल 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कांग्रेस का गढ़ माना जाता है साजा : साजा विधानसभा सीट का गठन सन 1967 में हुआ था. इसके बाद से लेकर 2013 तक लगातार यहां कांग्रेस के ही विधायक रहे. लेकिन साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का रिकार्ड तोड़ दिया था. बीजेपी के लाभचंद बाफना ने कांग्रेसी प्रत्याशी रविंद्र चौबे को 5 हजार से अधिक मतों से मात दे दी थी. वर्तमान में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे साजा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 6 बार और कुल 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं. इसके अलावा उनके माता-पिता और भाई इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के अजेय किले में सेंध मारते हुए बीजेपी ने साजा सीट पर जीत दर्ज की है.
2023 में क्या होंगे चुनावी मुद्दे : साजा की यदि बात की जाए तो आगामी चुनाव में क्षेत्र में बिजली की समस्या, बेरोजगारी की समस्या, कृषि आधारित उद्योग की मांग, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दे गर्माए रहेंगे. वहीं बिरनपुर हिंसा को लेकर भी प्रत्याशी एक दूसरे पर छींटाकशी कर सकते हैं.
2018 में कांग्रेस के रविंद्र चौबे जीते : साजा विधानसभा क्षेत्र में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे की जीत हुई थी. जो वर्तमान में प्रदेश के कृषि मंत्री हैं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस के रविंद्र चौबे को 95 हजार 685 मत मिले थे. वहीं भाजपा के लाभचंद बाफना को 64123 मत मिले थे. जहां कांग्रेस के रविन्द्र चौबे ने 31 हजार 562 मतों चुनाव जीता था.
कौन करता है प्रत्याशियों का फैसला : बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में साहू-लोधी मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. साजा में 65 फीसदी मतदाता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. केवल 10 फीसदी वोटर ही सामान्य श्रेणी के हैं. वहीं 25 फीसदी मतदाता एसटी एसटी वर्ग के हैं.साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमधा और थानखम्हरिया तहसील आते है. वहीं परपोड़ी और देवकर नगर पंचायत भी साजा विधानसभा के अधीन है. साजा विधानसभा में कुल 250768 मतदाता हैं. जिसमें 126061 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 124704 महिला मतदाता हैं.वहीं 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.