बेमेतरा: बेमेतरा जिले के दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. नवागढ विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, साजा से ईश्वर साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है. दयालदास बघेल नवागढ विधानसभा से 3 बार जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि दो बार उनको हार का सामना करना पड़ा है.
3 बार जीत तो दो बार मिली हार: दयालदास बघेल दसवीं पास है. वो नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर के पास कुंरा गांव के रहने वाले हैं. दयालदास किसान परिवार से हैं. साल 1976 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. साल 1998 और 2018 के विधानसभा चुनाव में दयालदास को हार का सामना करना पड़ा. साल 2003, 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में इन्हें जीत मिली थी. बता दें कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
साजा में बीजेपी ने खेला ओबीसी कार्ड: बीजेपी ने साजा विधानसभा से ओबीसी कार्ड खेला है. इस सीट पर उन्होंने सहानुभूति वोट लेने की कोशिश की है. इस सीट से बीजेपी ने बिरनपुर हिंसा में शहीद हुए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर OBC मतदाताओं को अपने पाले में लेने की कोशिश की है. बता दें कि इस क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां साहू और पटेल मतदाता अधिक हैं. यानी कि साजा क्षेत्र बीजेपी का ईश्वर भरोसे है. बीजेपी ने ईश्वर साहू को चुनावी मैदान में उतार कर लोगों को भावनात्मक तरीके से अपने पाले में लेने का प्रयास किया है.