ETV Bharat / state

नगर में हिंदू नववर्ष की धूम, बेमेतरा में लहराए गए भगवा झंडे - chaitra navratra

बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस आयोजन में नगरवासी और युवा शामिल हुए.

नगर में हिंदू नववर्ष की धूम
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:23 PM IST

बेमेतरा : नगर में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की धूम है. जिले के हिंदू संगठन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना सहित तमाम हिंदू संगठन के युवाओं ने नगर में बाइक रैली निकाली. इससे पूरा बेमेतरा भक्तिमय हो गया.

बेमेतरा में लहराए गए भगवा झंडे

शाम को नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई. साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस आयोजन में नगरवासी और युवा शामिल हुए.

हिंदू नववर्ष के कारण नगर के मुख्य चौराहे और घरों में भगवा झंडे लगे दिखाई दिए. रैली की शुरुआत राम मंदिर से की गई, जो नगर के विभिन्न गली मोहल्ले और चौक-चौराहे से गुजरते हुए पुराना बस स्टैंड में खत्म हुई.

बेमेतरा : नगर में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की धूम है. जिले के हिंदू संगठन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना सहित तमाम हिंदू संगठन के युवाओं ने नगर में बाइक रैली निकाली. इससे पूरा बेमेतरा भक्तिमय हो गया.

बेमेतरा में लहराए गए भगवा झंडे

शाम को नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई. साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस आयोजन में नगरवासी और युवा शामिल हुए.

हिंदू नववर्ष के कारण नगर के मुख्य चौराहे और घरों में भगवा झंडे लगे दिखाई दिए. रैली की शुरुआत राम मंदिर से की गई, जो नगर के विभिन्न गली मोहल्ले और चौक-चौराहे से गुजरते हुए पुराना बस स्टैंड में खत्म हुई.

Intro:नगर में हिंदू नववर्ष की धूम ,भगवा झंडे लहराए
युवाओ ने बाईक रैली निकाल किया नगर भृमण
पुराने बस स्टैंड चौक में हुई भारत माता माता की आरती
जय श्री राम के नारे से गूंजता रहा नगर

बेमेतरा 6 अप्रैल

नगर में आज चैत्र नवरात्रि और हिंदूनववर्ष की धूम रही जिले के हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद शिवसेना सहित तमाम हिंदू संगठन के युवाओं की टोली नगर बाइक रैली निकाली और शाम को नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई जिसमे पूरा नगर जय श्री राम के नारे से गूंजता रहा जिसमें नगरवासी और युवा शामिल हुए।

नगर के मुख्य चौराहे एवम घर में भगवा झंडे से पटे दिखाई दिए रैली की शुरुआत राम मंदिर से की गई से जो नगर के विभिन्न गली मोहल्ले से एवम चौक चौराहे से गुजरते हुए पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती के साथ समाप्त हुई।


Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.