बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम बेमेतरा पहुंची. जिन्होंने जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर कोरोना इलाज संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं केंद्रीय टीम ने कोरोना इलाज की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय टीम में शामिल डॉ. शिव प्रिया, डॉ. शिखा वरदान ने जिला कोविड अस्पताल बेमेतरा, जेवरा स्वास्थ्य केंद्र, साजा कोविड अस्पताल, नवागढ़ और खंडसरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर शिवअनन्त तायल और CMHO डॉ. सतीश शर्मा भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन
टीम ने पांच बिंदुओं में जानकारी जुटाई. जिसमें टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, अस्पतालों में बिस्तर, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण के प्रोग्रेस की जानकारी शामिल है. कोविड महामारी को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय टीम ने टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और समय पर इलाज पर जोर देने की बात कही है.
जिले में कोरोना संक्रमण से 119 लोगों की हो चुकी है मौत
बेमेतरा जिले में अब तक 9049 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 5784 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में 3146 कोरोना पॉजिटिव अब भी सक्रिय हैं. बेमेतरा जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 119 मरीजों की मौत हो चुकी है.