बेमेतरा : जिला के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरदा गांव के गौठान में जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का मामला थमते नजर नहीं आ रहा (Cattle death in Berla Gauthan ) है. एक बार फिर लगातार मवेशियों के मौत होने से परेशान ग्रामीण भाजपाइयों के साथ जिला कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की (Complaint to Bemetara collector) है.
अब तक कितने मवेशियों की मौत : गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत बनाए गए गौठान पूर्ण तरीके से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. जहां मवेशियों को बिना ही चारा पानी के रखा जा रहा है. जिससे मवेशी दम तोड़ रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार का है यहां बेरला ब्लाक के सरदा गांव में 7 मवेशियों की गौठान में मौत हो गई. वहीं जब ग्रामीण पहुंचे तब तक मवेशियों को गौठान से बाहर निकाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बेमेतरा में आवारा कुत्तों की दहशत, 8 महीने में 2300 लोगों को बनाया निशाना
पूर्व विधायक ने लगाए आरोप : पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने बताया कि '' सरदा में आज 7 मवेशियों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि वे गौठान गए जहां उन्होंने देखा कि बिना चारा पानी के मवेशियों को रखा गया है. प्रदेश सरकार के वादे पूरे तरीके से झूठे साबित हो रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर को ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपकर तत्काल मामले में संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने मामले में कहा कि '' इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं.''
Bemetara latest news