बेमेतरा: नगर पालिका के वार्ड नं 6 मोहभठ्ठा वार्ड में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है. जिसके लिए सोमवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह बांटने का कार्यक्रम सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की उपस्थिति किया गया.
4 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस: बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड नं 6 मोहभट्टा वार्ड के लिए 9 जून को 7 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं 12 जून को अभ्यार्थियों के नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया था. जिसमें 4 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. वहीं अब मैदान में केवल 3 अभ्यर्थी होंगे, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से धरम वर्मा को पंजा छाप, भाजपा से प्रत्याशी लक्ष्मण यादव को कमल फूल छाप और रविंद्र कुमार वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी जिनको दो पत्ती छाप दिया गया है. वहीं आज सुलेख वर्मा शिव पाटिल, शिव कुमार साहू, नंद किशोर साहू ने अपने नाम वापिस लिए हैं.
27 जून को होगा चुनाव: बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नं 6 के प्रत्याशी शत्रुघ्न वर्मा की 1 जनवरी 2023 को मौत हो गई थी. जिसके बाद से पार्षद पद रिक्त था. वहीं कलेक्टर ने 27 जून को उप चुनाव की घोषणा की है. 30 जून को मतगणना होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी की ये अपील: जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने तीनों अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्मपन्न करने की अपील किए हैं. उन्होने तीनों प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि "प्रचार-प्रसार के दौरान किसी भी प्रकार के मार-पीट, झगड़े, दंगे ना हो इसका विशेष ध्यान रखें एवं चुनवा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हों." चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित विभिन्न दलों के प्रत्याशी उपस्थित थे.