बेमेतरा : बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कें दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर बीजेपी ने संपर्क अभियान की शुरुआत की है. जिला के प्रभारी के रूप में दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल के निर्देशन में देवरबीजा बूथ में संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि देवरबीजा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संपर्क अभियान शुरू किया. इस अवसर पर संजीव तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के एक साल में भारत के लोगों का सपना पूरा किया. सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ आगे बढ़े. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने तीन तलाक और नागरिकता संशोधन कानून को उपलब्धियां बताते हुए इसकी मिसाल दी. संजीव तिवारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत के तहत लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लिया.
पढ़ें : भूपेश सरकार में चल रही खींचतान से जनता को हो रहा नुकसान : धरमलाल कौशिक
'प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया आत्मनिर्भर'
उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की ओर से किए गए काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपये दिए जा रहे हैं. निः शुल्क उज्जवला गैस योजना, पेंशन की सुविधा भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कई कर्याकर्ता शामिल हुए.
क्या है संपर्क अभियान
बता दें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर बीजेपी नेता संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धि को बता रहे हैं. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय समेत राजेश मूणत और तमाम बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों को सौंपी है.