बेमेतरा: शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आंदोलन किया गया. नगर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों को पुलिस ने 200 मीटर पहले ही बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया. जिससे माहौल गहमागहमी का हो गया और पुलिस एवम भाजपाइयों में झड़प देखने को मिली.
मोर आवास मोर अधिकार को लेकर प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए जाने का आरोप भाजपा लगा रही है. प्रधानमंत्री आवास की राशि का दूसरे जगह उपयोग करने और कई आरोप लगाए जा रहे हैं. बेमेतरा जिला मुख्यालय में भाजपाइयों ने पुराना बस स्टैंड के निकट तंबू गाड़कर आंदोलन किया. इस दौरान भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही भाजपाइयों नेताओ ने बेमेतरा के विधायक आशीष छाबडा के निवास का घेराव कर ने की कोशिश की. लेकिन भाजपाइयों को विधायक निवास के 200 मीटर पहले ही बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया.
प्रदर्शन में सांसद विजय बघेल रहे मौजूद: कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा का निवास घेरने निकले भाजपाईयो में भाजपा के बड़े नेता मोर्चा संभाले हुए दिखे. जिनमें दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद लखन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व साजा विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेल सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Negligence in Godhan Nyaya Yojana: बेमेतरा में गोधन न्याय योजना में लापरवाही, 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
"कार्यकर्ताओं ने किया जंगी प्रदर्शन": विधायक निवास के घेराव कार्यक्रम में शामिल हुये सांसद विजय बघेल ने कहा कि "कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन किया है. गरीबो के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनाएं मर चुकी है. प्रदेश सरकार गरीबों का प्रधानमंत्री आवास का हक मार रही है. जिसके संबन्ध में प्रदर्शन किया गया है."
विधायक निवास के पहले ही रोके गए प्रदर्शनकारी: बेमेतरा के अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधायक निवास का घेराव किया गया है. भाजपाईयों को विधायक निवास के 200 मीटर ही रोक दिया गया है. उनका धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है."