बेमेतरा: जिले में लगभग 90 फीसदी धान खरीदी का कार्य पूरा हो चुका है. इधर भाजपा धान खरीदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटी हुई है. 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन को लेकर लगातार तीन दिनों से जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का मंथन जारी है.
लगातार तीन दिनों से बैठकों का दौर जारी
प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नवीन के आगमन के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है. भाजपा ने धान खरीदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा स्तर पर 13 जनवरी को किए गए धरना-प्रदर्शन के बाद अब भाजपा 22 जनवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरना है. इसी रणनीति को लेकर लगातार तीन दिनों से भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. बैठक में अलग-अलग विधानसभाओं से आए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जिला भाजपा के पदाधिकारी विचार-विमर्श में लगे हुए हैं.
कोंडागांव: धान खरीदी केंद्र में बारदानों की कमी से किसान परेशान
22 जनवरी को भाजपा जिला स्तरीय करेगी प्रदर्शन
जिले में लगभग 90 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं परिवहन की धीमी व्यवस्था से कहीं-कहीं धान खरीदी प्रभावित नजर आ रही है. अब तक केवल 35 फीसदी ही धान का परिवहन हो पाया है. वही बारदाना की कमी को देखते हुए धान उपार्जन केंद्रों में अब किसानों से ही 100 फीसदी तक बारदाना लिए जा रहे हैं. अब यह देखना होगा कि भाजपा जिले में करीब 90 फीसदी धान खरीदी होने के बाद 22 जनवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन में क्या मुद्दा बनाती है.