बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. इस दौरान 14 सितंबर से 20 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर सेवा कार्य किया गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बुर्जुर्गों को चश्मा वितरण और निर्धनों की सेवा सहित अन्य कार्य किए. जिले के अलग-अलग मंडलों के कार्यकर्ताओं ने जनसेवा किया. कई स्थानों पर सफाई कार्य, तो कहीं वृक्षारोपण का कार्य किया गया. इसके अलावा वृद्धा आश्रम और अस्पतालों में फल वितरण किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया.
भाजपा नेता और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय तिवारी और जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 50 बुजुर्गों को चश्मा वितरण किया. साथ ही दिव्यांग को व्हीलचेयर भी वितरित किया गया. जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी और महामंत्री विकास दिवान के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने नवागढ़ के जूनी सरोवर धाम में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर में भी साफ-सफाई किया गया. वहीं वृक्षारोपण भी किया.
पूर्व मंत्री से लेकर पूर्व विधायक ने संभाली थी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा ने जिले के अलग-अलग ब्लॉक में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं कार्यक्रम के तहत कोई क्षेत्र न छूट जाए इसके लिए मंडल अध्यक्ष से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक को सेवा कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नवागढ़ क्षेत्र में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, महामंत्री विकास धर दीवान, दयावंत बांधे, बेमेतरा में राजेंद्र शर्मा, फिरतु साहू, बेरला में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, राहुल टिकरिहा वहीं थानखम्हरिया क्षेत्र में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी सेवा सप्ताह की कमान संभाले हुए थे.