बेमेतरा: जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू (District President Dipesh Sahu) ने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. नई कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष, 6 मंत्री, 2 महामंत्री, 11 कार्यकारणी सदस्य, 72 विशेष आमंत्रित सदस्य, 11 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 मंडल अध्यक्ष सहित कुल 132 लोगों की टीम बनाई गई है.
5 उपाध्यक्ष और 6 मंत्री के नामों की हुई घोषणा
आजुराम साहू, राजू देवांगन, रामसागर साहू और संतोष साहू को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. वहीं प्रेम लाल वर्मा और छत्र कुमार देवांगन को महामंत्री बनाया गया है. परमेश्वर साहू, प्रकाशपुरी गोस्वामी, घनश्याम वर्मा, सचिदानंद यदु, बबलू साहू और रेवा राम निषाद को मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है. बिसन साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बीरेंद्र साहू को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं घनश्याम साहू, नागेश वर्मा, अमरीका निर्मलकर, मोनू पाल को सोशल मिडिया की कमान सौंपी गई है.
मोदी सरकार के सात साल: कोरिया में 100 से अधिक भाजपाइयों ने किया रक्तदान
10 मंडल अध्यक्ष के नामों की हुई घोषणा
कमलेश वर्मा, पूना राम साहू, फूलचंद साहू, पुनीत वर्मा, संजय पटेल प्रह्लाद वर्मा, संतोष वर्मा, अश्वनी साहू, प्रह्लाद वर्मा, नारायण परघनिया को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है.