बेमेतरा: नगर में गुरु नानक जयंती की धूम रही. गुरुद्वारे में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत नगर में सिख समाज ने गुरुद्वारा में कीर्तन किया गया. गुरुद्वारा में अटूट लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री गुरु साहिब की सरपरस्ती और पंज प्यारे की अगुवाई में शबद कीर्तन गाते नगर भ्रमण किया गया.
सिख समाज की ओर से इस बार गुरु नानक देव के 550वीं जयंती को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी. गुरुद्वारे को फूल माला से दुल्हन की तरह सजाया गया. मुख्य मार्ग और चौक चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइट से सजावट की गई थी. जगह-जगह स्वागत गेट लगाए गए थे. गुरुद्वारे में काव्य गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था. गुरुनानक जयंती के मौके पर सिख समाज के लोगों ने घड़ी चौक में 550 दीप प्रज्वलित किए.
गतका दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
नगर में पंज प्यारे की अगुवाई में शबद कीर्तन गाते नगर भ्रमण किया और सिख अखाड़ा के सदस्यों ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. जिसे देखने पूरा नगर टूट पड़ा. किर्तन के दौरान पंज प्यारे के स्वागत में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और स्टॉलों में खाने पीने की व्यवस्था की गई थी.