ETV Bharat / state

बेमेतरा: बाइक और मेटाडोर की टक्कर, एक की हालत गंभीर, दो घायल - बेमेतरा सड़क हादसा

साजा ब्लॉक के ग्राम बरगा और चुहका के बीच मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक, मेटाडोर से जा टकराई, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है और दो युवक घायल हैं.

bike and metador clashed in bemetara
बाइक और मेटाडोर की टक्कर
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:07 PM IST

बेमेतरा: थानखम्हरिया थाना क्षेत्र और साजा ब्लॉक के ग्राम बरगा और चुहका के बीच मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक, मेटाडोर से जा टकराई. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें तीन युवकों में से एक की हालत गंभीर होने पर नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक है.

मेटाडोर क्रमांक सीजी-10 एपी 8020 जो तोरण तरफ जा रही थी और मोटरसाइकिल तोरण से ग्राम बगलेड़ी की तरफ आ रही थी. दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. सियाराम निषाद जो बगलेड़ी का रहने वाला है जिसे रायपुर रेफर किया गया है. दूसरे युवक का नाम महेंद्र धनसहाय है, जिसे मामूली चोट आई थी.

घटनास्थल क्षेत्र देवरबीजा से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से हादसों की संभावना बढ़ जाती है.

बता दें कि जिले में सड़क दुर्घटना बढ़ गई है, जो छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर है. इसके साथ ही यहां के स्थानियों का कहना है कि देवरबीजा में स्पीड ब्रेकर बनना बेहद जरूरी है.

बेमेतरा: थानखम्हरिया थाना क्षेत्र और साजा ब्लॉक के ग्राम बरगा और चुहका के बीच मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक, मेटाडोर से जा टकराई. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें तीन युवकों में से एक की हालत गंभीर होने पर नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक है.

मेटाडोर क्रमांक सीजी-10 एपी 8020 जो तोरण तरफ जा रही थी और मोटरसाइकिल तोरण से ग्राम बगलेड़ी की तरफ आ रही थी. दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. सियाराम निषाद जो बगलेड़ी का रहने वाला है जिसे रायपुर रेफर किया गया है. दूसरे युवक का नाम महेंद्र धनसहाय है, जिसे मामूली चोट आई थी.

घटनास्थल क्षेत्र देवरबीजा से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से हादसों की संभावना बढ़ जाती है.

बता दें कि जिले में सड़क दुर्घटना बढ़ गई है, जो छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर है. इसके साथ ही यहां के स्थानियों का कहना है कि देवरबीजा में स्पीड ब्रेकर बनना बेहद जरूरी है.

Intro:बेमेतरा:थानखम्हरिया थाना क्षेत्र एवं साजा ब्लॉक के ग्राम बरगा व चुहका के बीच रात्रि में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार में।जिसमे स्थानीय सड़क पर तीन सवारी लिए दोपहिया वाहन सामने से आ रहे मेटाडोर से जा टकराई।Body:ज्ञात हो की दोपहिया वाहन में सवार तीन युवकों में से एक की हालत गम्भीर होने पर नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर ही बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार मेटाडोर वाहन क्रमांक सी जी 10 एपी 8020 जो तोरण तरफ जा रहे थे और मोटरसाइकिल तोरण से ग्राम बगलेड़ी तरफ आ रही थी।जो रास्ते मे दोपहिया वाहन पर भीडे।हालाँकि भिड़ंत के बाद दोपहिया वाहन
वालो की स्थिति ज्यादा खराब रही है।Conclusion:आप को बता दे की सिया राम निषाद जो बगलेड़ी का है जिसको रायपुर रिफर किया गया और तोरण निवासी महेंद्र,धनसहाय को मामुली चोट आया था ।विगत हो कि घटनास्थल क्षेत्र देवरबीजा से मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर है।जहाँ पर रोजाना सैकड़ो की तादाद में तेज गति से वाहनो की आवाजाही बनी रहती है।जिसके कारण सड़क हादसों की संभावना भारी नज़र आती है।वही प्रशासन आम नागरिकों व मुसाफिरों की सुरक्षा व अन्य यातयात व्यवस्था करने में नाकाम साबित होता है।जिस कारण सड़क हादसे क्षेत्र में आम बात हो गया है। गौरतलब हो कि बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना बहुत ज्यादा हो रहा है जो छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है और देवरबीजा में स्पीड ब्रेकर बनाना बहुत जरूरी है
-----
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.