बेमेतरा: थानखम्हरिया थाना क्षेत्र और साजा ब्लॉक के ग्राम बरगा और चुहका के बीच मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक, मेटाडोर से जा टकराई. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें तीन युवकों में से एक की हालत गंभीर होने पर नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक है.
मेटाडोर क्रमांक सीजी-10 एपी 8020 जो तोरण तरफ जा रही थी और मोटरसाइकिल तोरण से ग्राम बगलेड़ी की तरफ आ रही थी. दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. सियाराम निषाद जो बगलेड़ी का रहने वाला है जिसे रायपुर रेफर किया गया है. दूसरे युवक का नाम महेंद्र धनसहाय है, जिसे मामूली चोट आई थी.
घटनास्थल क्षेत्र देवरबीजा से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से हादसों की संभावना बढ़ जाती है.
बता दें कि जिले में सड़क दुर्घटना बढ़ गई है, जो छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर है. इसके साथ ही यहां के स्थानियों का कहना है कि देवरबीजा में स्पीड ब्रेकर बनना बेहद जरूरी है.