बेमेतरा: पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं ने नारी के सम्मान में सात दिवसीय जागरूकता अभियान 'अभिव्यक्ति' चलाया है. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से हुई है. आयोजन नवागढ़ थाना परिसर, जनपद पंचायत और कर्मा भवन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन में महिलाओं को समाज में बढ़ रहे अपराध के कारणों और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
'अभिव्यक्ति' में महिलाओं को किया गया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर हो रहे अपराध के कारणों और उनसे बचाव संबंधी जानकारी दी गई. यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, साइबर क्राइम, मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध के बारे में महिलाओं को बताया गया. महिलाओं को ऐसी वारदातों से बचाव संबंधित जानकारी भी दी गई. पॉक्सो एक्ट, सेल्फ डिफेंस के विषय में भी सभी को विस्तार से बताया गया.
पुलिस की मदद लें महिलाएं
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं से असमंजस की स्थिति में पुलिस की मदद लेने की बात कही. हमेशा जागरूक रहने और किसी तरह की वारदात होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई. नारी सम्मान और समाज में स्थान और उनके समानता के अधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. 'अभिव्यक्ति' के दौरान बालिकाओं ने अपने विचार रखे.
14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मोतीराम धुर्वे बालाघाट से गिरफ्तार
पुलिस के साथ समाजसेवी संस्था के लोग रहे मौजूद
मितानिनों और पुलिस के साथ समाज सेवी संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विनोद राघव, वर्षा गौतम, आरक्षक गोपाल ठाकुर, समेत साजा क्षेत्र की मितानिनें और स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं. नवागढ़ थाना परिसर में महिला प्रधान आरक्षक पूनम नेताम, महिला आरक्षक बालमती, वत्सला फाउंडेशन बेमेतरा के सदस्य और जनपद पंचायत और कर्मा भवन साजा में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हर प्रसाद पांडेय के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.